रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने पत्नी डॉ सुनीता के साथ किया मतदान,
रायपुर-छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान जारी है। दो घंटे में सुबह 9 बजे तक 13.24% मतदान वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 18.05% हुआ है। वहीं कोरबा लोकसभा के कोरिया जिले में शेरडांड में सौ फीसदी मतदान हो चुका है।
इस बीच जीपीएम जिले में दो जगह EVM मशीन में खराबी आने से मतदान रुका रहा, बाद में मशीने बदली गईं। इसी तरह भिलाई के तीन पोलिंग बूथ में भी मशीन में खराबी आने से करीब आधे घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ।
अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे। तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।
रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने पत्नी डॉ सुनीता के साथ किया मतदान,
लोकसभा निर्वाचन के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने आज सपत्नीक बीपी पुजारी स्कूल पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने मतदान के बाद सेल्फ़ीज़ोन में सपत्नीक फोटो भी ली।
वही इससे पहले रायपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने आज सपत्नीक पुरैना मतदान केंद्र पहुँच कर वोट डाला। उन्होंने पुरैना प्राथमिक शाला भवन में स्थापित मतदान केंद्र में सुबह सबसे पहले पहुँच अपने मताधिकार का प्रयोग किया।