तिल्दा नेवरा ,श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर गोकर्ण मुक्तिधाम तुलसी तिल्दा में सोमवार को नौ दिवसीय रामकथा का शुभारंभ हुआ.. इसके पहले कथावाचक कामदगिरि पीठाधीश्वर रामानंदाचार्य स्वामी रामस्वरूपाचार्य एवं श्री स्वामी घनश्यामा चार्य महाराज को रथ पर बिठाकर कलश यात्रा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. मंदिर प्रांगण से शुरू हुई यात्रा स्टेशन चौक हेमू कालानी चौक दीनदयाल चौक होते हुए पुनः मंदिर में आकर समाप्त हुई.. स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज ने बताया कि राम कथा 6 दिसंबर तक चलेगी और प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक कथावाचक श्रोताओं को कथा का रसपान कराएंगे..