Monday, January 26, 2026
Homeछत्तीसगढ़मां कर्मा बाई जयंती पर साहू समाज ने धूमधाम से निकाली, भव्य...

मां कर्मा बाई जयंती पर साहू समाज ने धूमधाम से निकाली, भव्य कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा,

नेवरा शहर साहू समाज के द्वारा संत माता कर्मा की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सबसे पहले समाज के लोगों ने नेवरा साहू छत्रावास में एकत्र होकर धार्मिक अनुष्ठान, पूजन-अर्चन किया। उसके बाद दोपहर में गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा में पीले वस्त्रों में सजी महिलाएं सिर पर कलश रखकर शामिल हुई। बाजा के साथ भव्य कलश यात्रानिकली गई जो  पुरानी बस्ती, महामाया पारा, मोहभट्टा पारा, मंडी पारा, सुभाष चौक, गांधी चौक, गोवर्धन नगर आदि से होते हुए साहू छात्रावास में आकर समाप्त हुई ।शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। भव्य शोभा यात्रा के पश्चात प्रसाद वितरण वितरण किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की विशेष उपस्थिति में सपन्न हुआ।इस मौके पर विधायक ने माँ कर्मा जयंती की बधाई देते हुए खा करीब 1 हजार वर्ष पूर्व विक्रम संवत 1073 ई. में कर्माबाई का जन्म चैत्र मास कृष्ण पक्ष की एकादशी को झांसी उप्र के रहने वाले रामशाह तेल व्यापारी के यहां हुआ था। वह समाज सुधारक, धर्मात्मा, परोपकारी थे, उनके यहां शुभ नक्षत्र एकादशी को कन्या का जन्म हुआ। विद्वानों ने उसे भगवान का उपासक बताया उनका नाम कर्माबाई रखा गया। भक्त शिरोमणि मां कर्माबाई जयंती पर तेली राठौर समाज द्वारा हर वर्ष मनाइ जाती है.इस मौके पर  समाज की बेटी छतौद निवासी न्यासा साहू उम्र केवल 10 वर्षो की गायिका ने  अपने सुरूली आवाज  भजन प्रस्तुत करसबका मनमोह लिया ।तरुणा जी पेशे से मंदिर हौसद रेल्वे में इंस्पेक्टर में पदस्थ है। अपनी प्रशासनिक सेवा के साथ समाज और संस्कृति में भी अपना ऊंचा स्थान कायम रखे है और युवा युवतियों की उन्नति के लिए किसी प्रकार की जरूरत पर सदैव साथ रह कर मार्गदर्शित रहने की बात रखी ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मा. देवनाथ साहू  ने समाज के प्रदेश स्तर में ग्रामीण साहू समाज की भूमिका को संबोधित करते हुए समाज में एकात्म भाव के लिए जागरूक किया । अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जि.पं अध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा मां कर्मा की कथा में बताया है  कि वह किस प्रकार से भगवान जगन्नाथ स्वामी को अपने भक्ति से खिचड़ी का भोग लगाती और भगवान उसे ग्रहण करने दौड़े चले आते थे। जिला पंचायत सदस्य राजू शर्मा  साहू समाज को संपन्न समाज बताया। अतिथियों के द्वारा भाषण के साथ शिक्षा, संस्कृति, सेवा भावना, पार प्रमुख, परिक्षेत्र के सदस्यों का, माताओं का, युवाओं का, गमछा पहनाकर और चंदन तिलक लगाकर सभी का सम्मान किया गया । जिला कोषाध्यक्ष शेखर साहू और तहसील अध्यक्ष पोषण साहू जी ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए, प्रतिनिधित्व करने के लिए, रीति नीति आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों की अग्रसर रहने के लिए युवाओं में जोश भरा। इस कार्यक्रम में नेवरा अध्यक्ष त्रिलोचन साहू, गीता साहू, डोमार साहू साहू, अर्जुन साहू, डॉ एल पी साहू, मोहन साहू, युवा अध्यक्ष योगेंद्र साहू, गजानंद साहू, केवल साहू, लेखराम साहू, राजेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, ममता साहू, कविता साहू, भारती साहू तथा पूरे साहू समाज के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि महेश अग्रवाल जी पूर्व न.पा. अध्यक्ष, मंडल सुरेश वर्मा जी, विकाश कोटवानी, लक्ष्मीचंद आदि भी उपस्थित रहे । त्रिलोचन साहू ने इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments