Friday, December 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा नेवरा में सिंधी समाज द्वारा निकाली गई, भगवान झूलेलाल की भव्य...

तिल्दा नेवरा में सिंधी समाज द्वारा निकाली गई, भगवान झूलेलाल की भव्य शोभा यात्रा..आयोलाल-झूलेलाल के जयकारों से गूंजा शहर

तिल्दा नेवरा-सिंधी समाज के द्वारा भगवान झूलेलाल का जन्म उत्सव चेट्रीचंद्र सिंधियत दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भगवान झूलेलाल की भव्य शोभा यात्रा निकली गई शोभा यात्रा का कई जगहों पर आतिशबाजी कर स्वागत किया गयाlशोभा यात्रा में समाज के उत्साही युवक डांडिया नृत्य करते हुए चल रहे थे, वहीं महिलाएं झुम्मिर लगाते हुए आगे बढ़ रही थी|

इसके पहले सुबह झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल का दुग्धाभिषेक कर नए वस्त्र धारण कराए गए, उसके बाद महा आरती हुई जिसमें बड़ी संख्या में  समाज के  लोग शामिल हुए ,सुबह महिलाओं के द्वारा विशाल बाइक रैली निकाली गई जिसमें सभी महिलाएं आयो लाल झूलेलाल का जयकारा लगाते हुए चल रही थीl दोपहर को युवको द्वारा  बाइक रैली निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए झूलेलाल मंदिर में आकर समाप्त हुई, 12 बजे  बहराना साहब को सजाया गया, उसके बाद आम लंगर का शुभारंभ हुआ, लंगर में समाज के साथ अन्य समाज के हजारों लोगों ने प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण कियाl

इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय पूर्व सांसद,छाया वर्मा, मंत्री मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,टंकराम वर्मा,गुरु खुसवंत ने भी लंगर में आकर भोजन ग्रहण कियाl और भगवान झूलेलाल के सामने माथा ठेका इस मौके पर बृजमोहन अग्रवाल ने सिंधी समाज को चेटी चंद्र की बधाइयां दीlउन्होंने कहा कि भगवान झूलेलाल वरुण देवता के रूप में पूरी दुनिया में पूजे जाते हैं ,श्री अग्रवाल ने कहा कि भगवान झूलेलाल हिंदुओं के रक्षार्थ के लिए अवतरित हुए थे, मंत्री टक राम वर्मा ने और विधायक गुरु खुशवंत सिंह ने भी समाज को चंद्र की बधाई दी इस मौके पर समाज की ओर से सभी सम्माननीय जनों का भगवान झूलेलाल का  दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम पंजवानी, शहर अध्यक्ष सुरेश वर्मा, पार्षद विकास कोटवानी, महेश अग्रवाल, लक्ष्मी चंद नागवानी बृजमोहन के साथ पहुंचे थे,विकास उपाध्याय ने सिंधी समाज को सिंधी में चेटीचंड की बधाई दी, इस मौके पर छाया वर्मा ने कहा कि सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल हम सभी के भगवान हैं, उनके साथ जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा कांग्रेसी नेता रामगिडलानी, अजितेश शर्मा, सुनील सोनी, ने भी लंगर में भोजन ग्रहण किया,

शाम 4 भगवान झूलेलाल की शोभा  यात्रा निकाली गई एक सजे हुए रथ पर भगवान झूलेलाल की प्रतिमा विराजित कर बाजे गाजे के शोभा यात्रा निकाली गई,शोभा यात्रा का स्टेशन चौक एवं दैनिक रेल यात्री संघश्यामलाल बालचादानी, विनोद नहिचलानी जसपाल बचवानी मोहन पंजवानी के द्वारा सिंधी कैंप में समोसा एवं शरबत वितरण कर स्वागत किया गयाl इस मौके पर इंद्रकुमार हरिरामानी, कुमार बचवानी,वेद प्रकाश कृपलानी, इंदर कुमार बचवाणी, हरीश छाबड़ा श्रीचंद बालचंदानी, राजेश कोटवानी, विशेष रूप से उपस्थित थे

शोभा यात्रा का निहिचलानी परिवार के द्वारा भी स्वागत किया गया, झूलेलाल मंदिर से निकली शोभायात्रा हेमू कालानी चौकM सिंधी कैंप अग्रसेन.चौक सुभाष चौक होते हुए रात 10 बजे नेवरा बड़े तालाब पहुची जहा भगवान झूलेलाल की ज्योति का विसर्जन कर पल्लव पाया गया. भगवान झुलेलाल के ज्योत के पस अरदास कर  प्रदेश एवं देश के खुशहाली की कामना की गई शोभायात्रा में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।शोभा यात्रा में सिंधी समाज के अध्यक्ष शमन लाल खूबचंदानी. धनराज खत्री. खेमचंद विरानी.मोतीलाल हिंदुजा,कन्हैया थावरानी, सुरेश कुमार, भागवानी हीरानंद भोजवानी, आयुष कोटवानी, नानू बालचंदानी, मुकेश कोटवानी,कुमारबचवानी, चंदीराम मोटवानी .निक्कू जोतवाणी. मोतीराम देवानी गोवर्धन भगवानी, रमेश विरानी ,छोटू पंजवानी,अशोक हरिरमानी,सुंदर दास पंजवानी,भगवान दस कोडवानी,रोशन आहूजा,दिनेश पंजवानी,मनोज विरानी.मोहन पंजवानी चेतन छाबड़ा नानक बालचंदानी शाहिद बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments