तिल्दा नेवरा-प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के विवादित मूंड फुरैया वाले बयान पर भाजपा नेता भड़क गए है,तिल्दा नेवरा शहर में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के शहर अध्यक्ष सुरेश वर्मा के नेतृत्व में जुलूस निकाला और चरण दास महंत के विरोध में नारे लगाते हुए दीनदयाल चौक पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ता थाने पहुंचे और चरण दास महंत को गिरफ्तार करने की मांग को पुलिस को लेकर ज्ञापन सोपा
इस दौरान सुरेश वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष के बयान की निंदा करते खा कि कांग्रेस हार के डर से बौखला गई गई है. इसलिए देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ ही ये अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं. कभी चाय बेचने वाला कह कर खिल्ली उड़ाने की कोशिश करते हैं. कभी मौत का सौदागर कहते हैं,
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष युवा नेता महेश अग्रवाल ने निर्वाचन आयोग से चरण दास महंत के बयान पर रोक लगाने की मांग की है.उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता के विपरीत चरण दास महंत ने बयान दिया है,.
भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष एवं पार्षद विकास कोटवानी ने पूर्व चरण दास महंत ने जिस भूपेश बघेल के पक्ष में माहौल बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी कि उसे भी प्रदेश की जनता सबक सिखाएगी और छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर इसका जवाब देगी.”
भाजपा नेता लख्मीचंद नागवानी ने कहा छत्तीसगढ़ के 70 लाख महतारी, प्रदेश के किसान और युवा आक्रोशित हैं. झुग्गी झोपड़ी संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा चरण दास महंत के बयान के विरोध मे बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. ये कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए कमर कस लिए हैं.
पूर्व शहर अध्यक्ष सुदेशजैन.”ने कहा चरणदास महंत ने राजनांदगाव के चुनावी मंच में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डंडा मारने वाली, सर फोड़ देने वाली जो बात कही है. यह निंदनीय है. इसी के विरोध में हम सभी यहा प्रदर्शन कर रहे है ,
इस मौके पर भाजपा. जिला उपाध्यक्ष राम पंजवानी, रिंकू रमेश अग्रवाल,अनु शर्मा,बैजू शर्मा; पोषण वर्मा देव वर्मा,खूबचंद वर्मा ,रवि सेन अरविन्द वर्मा.सतीश निषाद (भाजयुमो अध्यक्ष) मनोज निषाद; राजु गेनडरे’ कृपाराम पटेल ‘नविन केशरवानी’ सुरेश लखवानी’राजेश सेतपाल’ मोहन वर्मा; रामबाबू केशरवानी,दिनेश पंजवानी; राजेश कोटवानी, रजत केसरवानी समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।