Saturday, January 24, 2026
Homeछत्तीसगढ़तिल्दा नेवरा में होली त्योहार की धूम:रंग गुलाल उड़ाते युवक-युवती और महिलाओं...

तिल्दा नेवरा में होली त्योहार की धूम:रंग गुलाल उड़ाते युवक-युवती और महिलाओं के साथ हर वर्ग के लोग होली की मस्ती में नजर आए

तिल्दा नेवरा सहित आसपास के सभी गावो में होली के त्योहार की धूम मची हुई है। शहर के हर चौक-चौराहों और गली-मोहल्लों में रंग गुलाल उड़ाते युवक-युवती और महिलाओं के साथ हर वर्ग के लोग होली की मस्ती में नजर आ रहे हैं। सभी उत्साह और उमंग के साथ होली पर्व को सेलिब्रेट कर रहे हैं।

भाजपा के शहर अध्यक्ष सुरेश वर्मा के निवास पर युवकों की टोली खूब मस्ती करते रंगों से सराबोर नजर आए। वार्ड 16 पार्षद विकास कोटवानी के निवास पर होली की बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। वार्ड वासियों ने भाजपा के युवा नेता एवं पार्षद विकास कोटवानी के तिलक लगाकर होली की बधाई दी और जमकर रंग उड़ाया,और खूब मस्ती की।पार्षद ने भी आए लोगों का स्वागत किया और मुंह मीठा कराया।इसी तरह नेवरा में पार्षद पोषण वर्मा के भी निवास पर होली की धूम रही

होली की खुमारी रविवार रात से ही शुरू हो गई थी, होलिका दहन से पहले ही रंगो उत्सव पर जगह-जगह फाग गीतों के साथ रंग गुलाल उड़ाते रहे. सोमवार को होली पर्व के दिन सुबह से लेकर शाम तक शहरवासी रंगों से सरोवर होते रहें, सुबह होते ही गली मोहल्ले में बच्चों ने रंग गुलाल उड़ाना शुरू कर दिया कॉलोनी में युवक दिया और महिला रंग से सरोवर नजर आई सहर  चौक चौराहा के साथ अलग-अलग इलाकों में लोग एक दूसरे को रंग लगाकर शुभकामना देते रहे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की गाड़ियां अगस्त करते देखी संवेदनशील इलाकों पर पुलिस कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं। सुबह 9:30 से शुरू हुआ मस्ती का सिलसिला 3 बजे तक चलता रहा उसके बाद लोग धीरे-धीरे घर वापस लौटते रहे और होली का माहौल भी शांत होता गया कई जगहों पर फाग गीत और डीजे की धुन पर रंगों से लोग सारा बोर होते रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments