Sunday, January 25, 2026
Homeछत्तीसगढ़सतर्कता . होली को लेकर शांति समिति की हुई बैठक:हुड़दंगियों को बख्शा...

सतर्कता . होली को लेकर शांति समिति की हुई बैठक:हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई होगी

तिल्दा नेवरा-स्थानीय थाना परिसर में रमजान एवं होली पर्व को लेकर शांति समिति बैठक SDM प्रकाश टंडन एवं तहसीलदार की विशेष उपस्थिति में हुई।बैठक में नव पदस्थ हुए टीआई जितेंद्र सैयां ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से सौहार्द पूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि रंगों का त्योहार होली भाईचारा स्थापित करने का त्यौहार है अतः रमजान एवं होली त्यौहार को हर कोई भाईचारा के साथ मनाए.

इस अवसर पर टीआई के समक्ष लोगों ने अपनी बात और होली के दो दिवसीय पर्व में उत्पन्न समस्याओं रखा।लोगों की बात सुनने के बाद उन्होंने कहा कि होली के बहाने हुडदंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।डीजे नहीं बजेगा। डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स, मशीन सेट जब्त कर उसके संचालक व अन्य पर कानूनी कार्रवाई होना तय है। उन तीन दिनों में पुलिस गांव तक पुलिस की तैनाती रहेगी।उन्होंने कहा कि असमाजिक  तत्वों पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी.

टी आई ने कहा जबरदस्ती रंग लगाए जाने पर पुलिस कार्यवाही करेगी. उन्होंने कहा कि शराब पीकर हुडदंग करने वालों पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने अपील करते कहा शराब पीकर तीन सवारी बिठाकर मोटर साइकिल ना चलाएं, बैठक के बाद टीआई प्रशासनिक अधिकारी के साथ रंग गुलाल बेचने वाली दुकानों पर गए, और प्रतिबंधित सामान ना बेचने हिदायत दी,उन्होंने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से शांति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि शराब बंदी व अपराध नियंत्रण के प्रत्येक मामले में आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है। बैठक में भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा. भागबली साहू सरोरा के सरपंच बिहारीलाल वर्मा,पार्षद चन्द्र कला वर्मा,राजकुमार गेंडरे,गौरी शंकर सैनी ,पत्रकार ललित अग्रवाल,सहित बड़ी संख्या में सरपंच पार्षद जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं समाचार पत्रों से जुड़े अखबार निवेश उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments