![](https://www.vcntimes.com/wp-content/uploads/2025/01/ads.gif)
कटक। कटक के बाराबती स्टेडियम में मेंस हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। इंडियन क्लासिकल डांस के साथ सेरेमनी की शुरुआत की गई। 40 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम में बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, दिशा पटानी के साथ म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम भी परफॉर्म कर रहे हैं। ओपनिंग सेरेमनी से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बॉलीवुड स्टार्स और आर्टिस्ट को भारतीय हॉकी टीम की जर्सी गिफ्ट की।
बुधवार को ओपनिंग सेरेमनी के बाद 13 जनवरी से वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मैच शाम 7 बजे से स्पेन के खिलाफ राउरकेला में होगा। 17 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जनवरी को भुवनेश्वर में खेला जाएगा। 16 टीमों के टूर्नामेंट में कुल 44 मैच होंगे।