अजीबोगरीब आवाजों को सुनकर आसपास के लोगों ने अलग-अलग थ्योरियां बनानी शुरू कर दी थीं. इन आवाजों की वजह जानने के लिए रहवासियों ने इसे सीक्रेट मिलिट्री ऑपरेशन से लेकर नाइट क्लब का काम तक मान लिया था.
अपने घरों में बहुत से लोग एक्वेरियम रखते हैं. जिसमें बहुत सी अलग-अलग किस्म की खूबसूरत मछलियां गोते लगाती हैं. क्या आप कभी ये सोच सकते हैं कि इन मछलियों के आपस में प्यार जताने से इंसानों की नींद भी उड़ सकती है. फ्लोरिडा (Florida) के टंपा बे इलाके में रहने वाले लोग इन दिनों कुछ ऐसे ही हालात से गुजर रहे हैं. जब रातों को आने वाली अजीब सी आवाज उनकी नींद में खलल डाल देती है. न सिर्फ बड़े लोग बल्कि बच्चे भी इन आवाजों को सुन कर नहीं सो पाते. इन आवाजों से जुड़ा वैज्ञानिकों का खुलासा और भी ज्यादा चौंकाने वाला हैं.
मछलियां करती हैं मेटिंग
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक,अजीबोगरीब आवाजों को सुनकर आसपास के लोगों ने अलग-अलग थ्योरियां बनानी शुरू कर दी थीं. इन आवाजों की वजह जानने के लिए रहवासियों ने इसे सीक्रेट मिलिट्री ऑपरेशन से लेकर नाइट क्लब का काम तक मान लिया था. कुछ लोग तो ये तक मानने लगे थे कि एलियन्स आकर उनके क्षेत्र में ऐसी आवाजें कर रहे हैं. इस बीच एक साइंटिस्ट ने ये दावा किया कि ये आवाजें एक खास किस्म की मछलियों की वजह से आ रही हैं. साइंटिस्ट ने ये भी दावा किया कि ये अजीब सी आवाजें मछलियों के मेटिंग करने के समय यानी कि शारीरिक संबंध बनाने के समय आती हैं. इन मछलियों का नाम वैज्ञानिक ने ब्लैक ड्रम फिश (Black Drum Fish) बताया.
ऐसे किया सिद्ध
इस मामले के एक्सपर्ट James Locascio ने उस एरिया में कुछ माइक्रोफोन्स भी लगाए. ये साइंटिस्ट सरसोटा की मरीन लैबोरेट्री एंड एक्वेरियम में काम करते हैं. वैज्ञानिक अपने दावे को लेकर कॉन्फिडेंट इसलिए भी थे क्योंकि वो कम से कम दो दशक पहले केप कोरल में ऐसी ही रिसर्च कर चुके थे. न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत में उन्होंने कहा कि ब्लैक ड्रम फिश विंटर मेटिंग के समय 165 वॉटर डेसीबल तक का साउंड प्रोड्यूस कर सकती हैं. जो जमीन पर भी साफ सुनाई देता है.