छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित मंत्रालय में कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि बैठक में पीएससी घोटाले की जांच समेत 16 लाख गरीबों को घर देने का फैसला हो सकती है, क्योंकि मुख्यमंत्री नियुक्त होते ही साय ने भी यही कहा था।
कैबिनेट बैठक में दोनों डिप्टी सीएम के साथ मुख्य सचिव और सभी सचिव मौजूद हैं। सीएम साय ने कल कहा था कि चुनाव के दौरान पीएम मोदी की गारंटी और मेनिफेस्टो जारी किया गया था। अब इस पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, साथ ही इसे किस तरह से लागू करेंगे, उस पर बात होगी। दोपहर 3 बजे सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
शहीद जवान को किया नमन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर जिले में हुए IED ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी जवान कमलेश साहू की शहादत को नमन किया। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कमलेश साहू ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति पाई है। दुख की घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ परिजन के साथ है।