Friday, December 27, 2024
Homeशिक्षा16 दिसंबर से मलमास:आखरी सावा 15 को, 1 महीने के लिए थमेंगे...

16 दिसंबर से मलमास:आखरी सावा 15 को, 1 महीने के लिए थमेंगे बैंड-बाजा और बारात

नए साल में 14 जनवरी को सूर्य देव के धनु से मकर राशि में प्रवेश के साथ समाप्त होगा खरमास..

तिल्दा नेवरा- देव उठनी एकादशी के बाद से सावो की धूम मची हुई है. अब 16 दिसंबर से सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ मलमास लग जाएगा और इसके साथ ही बैंड-बाजा और बारात एक महीने के लिए थम जाएंगे।. मलमास में एक बार फिर शादी विवाह नहीं हो सकेंगे.।

ज्योतिषाचार्य पंडित संतोष शर्मा ने बताया कि इस साल का आखिरी सावा 15 दिसंबर का होगा. इससे पूर्व चार दिन और शादियों के मुहूर्त रहेंगे. 7. 8. 9 और 13 दिसंबर को विवाह लग्न पर जमकर शहनाई बजेगी.। इसके बाद 16 दिसंबर को मलमास लगते ही 1 महीने के लिए शादी विवाह रुक जाएंगे । उधर इन दिनों  बाजार गुलजार है लोग शादियों के लिए आभूषण फूलमाला व कपड़े आदि खरीदारी कर रहे हैं।

14 जनवरी से फिर बजेगी शहनाइयां

ज्योतिषाचार्य आचर्य पवन शस्त्री रीवा वाले  ने बताया कि 16 दिसंबर को सूर्य देव वृश्चिक राशि से निकालकर धनु में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही समस्त शादी विवाह के कार्यों पर एक माह प्रतिबंध लग जाएगा। खरमास का समापन नए साल में 14 जनवरी को सूर्य देव के धनु से मकर राशि में प्रवेश के साथ होगा इसके बाद एक बार फिर लग्न -मुहूर्त होंगे ।और बंद बाजे और शहनाइयां बजने शुरू हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments