कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय इकाई से जुड़े सूत्रों ने कहा है कि तीनों राज्यों में उन नेताओं की सूची तैयार की जा रही है, जिन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में उतारा जाएगा। इनमें छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, ताम्र ध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मो. अकबर, मोहन मरकाम व शिव कुमार डहरिया सहित कई नेताओं का नाम शामिल है।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में से चार प्रदेशों में हार के बाद कांग्रेस पार्टी अब 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी क्षत्रपों के साथ बैठकों का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। पार्टी की केंद्रीय इकाई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तीन राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस उन कारणों का भी पता लगा रही है, जिसके चलते पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक कुछ ऐसी बातें भी पहुंची हैं, जिनमें किसी एक राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान एकजुटता और तालमेल के साथ काम नहीं हुआ। पार्टी नेता, किस तरह से अति उत्साह और अति आत्मविश्वास का शिकार हुए। दूसरे प्रदेशों से आए नेताओं की जनसभा का शेड्यूल तय करने में अनावश्यक देरी हुई। अब पार्टी का शीर्ष नेतृत्व, इन तीनों राज्यों की लोकसभा सीटों पर हैवीवेट उम्मीदवारों को उतारने पर विचार करेगा। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यों में वरिष्ठ मंत्री रहे कांग्रेस नेताओं की सूची तैयार की जा रही है।
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजे आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं। मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया। ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मजबूती से वापसी करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम खम के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया। मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। हमें इस हार से हताश हुए बगैर ‘इंडिया’ दलों के साथ, दोगुने जोश से लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है।
इसी तरह मध्यप्रदेश में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, लक्ष्मण सिंह, सुरेश पचौरी और गोविंद सिंह सहित कई दूसरे उम्मीदवारों की सूची तैयार की जा रही है। राजस्थान में अशोक गहलोत, सचिन पायलट, प्रताप सिंह खाचरियावास, रघु शर्मा, ज्योति मिर्धा, सीपी जोशी, शाले मोहम्मद, इमरान खान तिजारावाला व हरीश चौधरी सहित कई अन्य नामों पर विचार किया जाएगा।
पार्टी को इस बात से कोई मतलब नहीं है कि कौन उम्मीदवार हारा है और कौन जीता है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पहले ही कह चुका है कि अब 2024 की तैयारी करनी है। केवल यही राज्य ही नहीं, बल्कि दूसरे प्रदेशों में भी इसी तरह से 2024 के लिए दिग्गजों की लिस्ट बन रही है।