रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर विधायको का स्वागत करने के लिए सभी 54 विधायकों को प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर बुलाया गया था और सभी विधायक समय से पहले वहां पहुंच गए लेकिन ऐन मौके पर विधायकों की बैठक को स्थगित कर दिया। बैठक स्थगित होने की सूचना से पहले सभी विधायकों ने एक-दूसरे से मुलाकात कर जीत की बधाई देते हुए मिठाई खिलाया। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सभी विधायकों को जीत की बधाई दी और उन्हें मिठाई खिलाया।