रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अनुशंसा पर पीसीसी कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार देर शाम राजीव भवन में बुलायी गई है जिसमें रविवार को आने वाले चुनाव परिणामों पर चर्चा हो सकती है।
संभवत: एग्जिट पोल से मिले सकारात्मक संकेतों पर भी चर्चा हो सकती है,पार्टी का अनुमान है कि बहुमत तो मिलना ही है ऐसे में सरकार बनाने से पहले की कवायद शुरू कर दी जाए। प्रभारी कुमारी शैलजा भी बैठक में मौजूद रह सकती हैं। वैसे बता दें कि परिणाम रविवार 3 दिसंबर को आ रहे हैं।