Sunday, January 25, 2026
Homeशिक्षापूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के पति का निधन:परिवार के साथ बैठकर...

पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के पति का निधन:परिवार के साथ बैठकर कर रहे थे बातचीत, तभी आया हार्ट अटैक

कांग्रेस की पूर्व राज्यसभा सांसद और धरसींवा विधानसभा सीट से प्रत्याशी छाया वर्मा के पति डॉ दया वर्मा का गुरुवार को निधन हो गया है। छाया वर्मा के रायपुर स्थित निवास पर आज सुबह वे परिवार के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा। जिसके बाद वो बेहोश हो गये।परिजन उन्हें लेकर मेकाहारा अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि डॉ दया वर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा नेवरा में सशासकीय चिकित्सक के साथ बीएमओ के पद पर रहे हैं।उसके बाद डॉ दया वर्मा सिलयारी उप स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय तक पदस्थ रहे। उनके पति सिलयारी के पास ही उनका गांव किरना है।ठहाके लगाकर हमेशा हंसने वाले सीधे सरल स्वभाव भाव धनी डॉ साहब के निधन की खबर के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर देखी जा रही है..वही किरना गाव में बड़ी संख्या में लोग पहुचे हुए है ,जहां शाम को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

समाज और कांग्रेसी नेताओ ने जताया शोक

कांग्रेसी नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी. राम गिडलानी. जनक राम वर्मा. मनवा कुर्मी समाज के राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा, पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष विपिन बिहारी वर्मा. सहित तिल्दा क्षेत्र के अनेक नागरिकों नेदया वर्मा के निधन पर शोक जताया है। नेताओ ने कहा  कांग्रेस नेत्री छाया वर्मा जी के पतिदेव डॉ दया वर्मा का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करे। इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके साथ हैं।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments