रायपुर। इंडोर स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया मैच की टिकट के लिए मंगलवार को स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी है। यह मैच एक दिसंबर को खेला जाएगा। मैच की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग जारी है। रात तीन बजे से स्टूडेंट्स का जमावड़ा टिकट काउंटर के पास लगना शुरू हो गया था। हालांकि यह भी सीमित है और एक परिचय पत्र में एक टिकट ही मिल रही है,इसलिए काफी मारामारी मची हुई है। यहां पुलिस की तैनाती भी है।
ये बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई और राजनांदगांव समेत अन्य जगहों से पहुंचे थे। दरअसल सबसे सस्ता टिकट एक हजार रुपये का है, जो केवल स्टूडेंट्स को मिल रहा है। इसकी वजह से भारी भीड़ उमड़ी है। इसकी बिक्री आज सुबह से सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा में जारी है। इसके लिए पात्र छात्रों को पहचान पत्र दिखाना पड़ रहा है। साथ ही पहचान पत्र की एक फोटो कापी काउंटर में जमा करनी होगी। जिसके बाद ही उन्हें टिकट मिलेगी।