रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने साइबर अपराधी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। मोवा थाना पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर खुद को निवेशक और सलाहकार बताकर ठगी करने वाले आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस ने कुलदीप भटपहरी को गिरफ्तार किया है, जो महज आठवीं पास है, जिसने 24 से अधिक लोगों से 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरोह के अन्य लोगों के बारे में भी पूछताछ शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कुलदीप खुद को एक बड़ा निवेशक और वित्तीय सलाहकार बताकर लोगों से संपर्क करता था। वह पीड़ितों से क्रिप्टो करेंसी, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अब तक 24 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है और उनसे 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की है। पूछताछ में सामने आया है कि कुलदीप महज आठवीं पास है।
मोवा थाना पुलिस को लंबे समय से इस ठगी की शिकायतें मिल रही थीं।पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी कुलदीप भटपहरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी हो सके।

