रायपुर-देशभर में आज 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया मनाया जा रहा है .राजधानी रायपुर में पुलिस परेड ग्राउंड में राज्यपाल रामेन डेका ने ध्वज फहराया.इस मौके पर उन्होंने जवानों की 15 टुकड़ियों से सलामी ली.
इसी तरह सीएम विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर में तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली .इस दौरानइस दौरान सीएम साय ने कहा कि नक्सलियों को समाप्त करने का संकल्प है। जल्द ही बस्तर नक्सल आतंक से मुक्त होगा। हमारे जवान नक्सलियों के गढ़ में घुसकर प्रहार कर रहे हैं। एक साल में बड़ी संख्या में नक्सलियों का सफाया किया गया। बस्तर का विकास होगा।
दुर्ग में आयोजित भव्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने तिरंगा फहराया.. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ रमन सिंह परेड की सलामी ली यहां 13 प्लाटून ने डॉक्टर रमन सिंह को परेड की सलामी दी. इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ध्वज फहराया
वही जगदलपुर के लालबाग मैदान में गृहमंत्री विजय शर्मा ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली..
इधर दिल्ली में होने वाले आयोजन में छत्तीसगढ़ की झांकी देखने को मिली यह झांकी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर पारंपरिक लोक जीवन और रामनवमी समुदाय की अनोखी पहचान को खूबसूरत ही से दर्शाती है