रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग ने सोमवार को एक आदेश जारी कर का हैं कि को आर.बी.आई. के ई-कुबेर प्रणाली को कार्य दिवस अंकित किया गया है। 28 मार्च 2024 तक कोषालयों में लगाये जाने वाले देयकों को पारित करने एवं शासकीय जमा संबंधी वित्तीय संव्यवहारों के निष्पादन के लिए 31 मार्च को समस्त कोषालयों/ उपकोषालय खुले रहेंगे। उक्त आदेश विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, वित्त विभाग के निखिल कुमार अग्रवाल के हस्ताक्षर से जारी हुआ।