रायपुर की पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी के नाम पर कारोबारियों से ठगी करने वालों को पकड़ा है। ये बदमाश कर्नाटक और तामिलनाडू से पकड़े गए हैं। 300 दिनों में पैसे ट्रिपल करने का झांसा देकर कारोबारियों से ठगी की गई है। क्रिप्टो ठग गैंग के 3 बदमाशों को पकड़ा गया है। सिर्फ रायपुर ही नहीं देश के दूसरे हिस्सों में भी लोगों को ठगकर इस गैंग ने करोड़ों रुपए जुटाए हैं।
पुलिस को रायपुर के आरंग और पुरानी बस्ती थाने में क्रिप्टो करेंसी को लेकर ठगी की शिकायत मिली थी। बाकायदा आलीशान होटलों में सेमीनार करके लोगों को ठगने का काम किया गया था। अपनी शिकायत में रायपुर के संतोष कुमार साहू ने बताया था कि उसे क्रिप्टो करेंसी कंपनी के संबंध में जानकारी मिली थी। कंपनी के मैनेजर बैंगलोर निवासी प्रकाश रेड्डी ने रायपुर के लालबाग होटल में सेमिनार किया था। कहा गया कि इस कंपनी में निवेश करने पर निवेश की रकम 300 दिनों में तीन गुना हो जाएगी।
इस सेमिनार में शामिल कंपनी के एजेंट एंड मैनेजमेंट टीम के प्रकाश रेड्डी, एस भूपति, मुत्थू कुमार के द्वारा कंपनी के प्लान के बारे में बताया गया। संतोष ने इन्हें 14 लाख रुपए दे दिए थे। जब बारी तीन गुना रकम देने की आई तो कंपनी के लोग बहाने बनाने लगे, इसके बाद मामला थाने पहुंचा था। ठीक ऐसी ही शिकायत पुरानी बस्ती थाने में रूपेश कुमार सोनकर नाम के शख्स ने की थी। इसे भी रकम तीन गुनी करने का दावा किया गया। इस कंपनी के एमडी बाबू, सीएमडी इमरान खान, मैनेजमेंट टीम सदस्य जाॅनसन और एजेंट काजामिथीन मुनीराज ने झांसे में लिया था।
साउथ पहुंची रायपुर की पुलिस
इन शिकायतों के बाद पुलिस ने कंपनी के लोगों की बैंक डिटेल और फोन नंबर्स के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद जांच टीम को तामिलनाडु और कर्नाटक में बदमाशों की लोकेशन के बारे में पता चला। वहां रायपुर की टीम पहुंची। जांच टीम में शामिल अफसरों ने इसके बाद ठगों का पता लगाना शुरू किया, और मौका पाकर ठगों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब इस ठग कंपनी को चलाने वालों से रकम लेन-देन के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि MP, महाराष्ट्र और दूसरे प्रदेशों के लोगों को भी इसी तरह इस गैंग ने ठगा है। पुलिस ने इस ठगी में शामिल गिरोह के मैनेजर प्रकाश रेड्डी को बेंगलुरु कर्नाटक एवं आरोपी एजेंट एस. भूपति को सेलम तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। गिरोह के कंपनी का सदस्य ईमरानबाशा. एम को कोयम्बटूर तमिलनाडु से पकड़ा गया है।