रायपुर। राज्य शासन द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के 27 खाद्य निरीक्षकों की नवीन पदस्थापना की गई है। इस आशय का आदेश मंत्रालय नवा रायपुर स्थित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आज 05 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक लखेश्वर प्रसाद वर्मा बालोद से सरगुजा, शैलेन्द्र एक्का सरगुजा से रायपुर, कुमारी सरस्वती राजवाड़े गरियाबंद से सगुजा, देवेश देवदाश सरगुजा से रायपुर, गरिमा सोरी खैरागढ- छुईखदान – गंडई से गरियाबंद, सुश्री पूनम सिंह ठाकुर रायगढ़ से रायपुर, टिकेश्वर प्रसाद साहू नारायणपुर से दुर्ग, दीपक कुमार बालोद से नारायणपुर, संजय कौशिक मोहला- मानपुर-अम्बागढ़ चौकी से उत्तर बस्तर कांकेर, सुश्री सुनिता देवांगन उत्तर बस्तर कांकेर से बालोद, अमित द्विवेदी कबीरधाम से उत्तर बस्तर कांकेर, पारण सोलंकी खाद्य संचालनालय से कोरबा, मनोज कुमार सारथी बीजापुर से रायगढ़, रामनारायण साहू बलौदाबाजार-भाटापारा से बीजापुर, विरेंद्र पंकज पोर्ते बीजापुर से कबीरधाम, कमल नारायण साहू महासमुंद से बीजापुर, सुश्री पूजा ठेर उत्तर बस्तर कांकेर से कोरबा, मंगेश्ध कुमार कांत बिलासपुर से उत्तर बस्तर कांकेर, सुश्री आरती यादव गरियाबंद से उत्तर बस्तर कांकेर, श्रीमती विनिता दास बस्तर से बिलासपुर, उमेश चौधरी जांजगीर-चांपा से बस्तर, द्रोण कुमार कामड़े बलौदाबाजार-भाटापारा से राजनांदगांव, दिलीप कुमार भारद्वाज जशपुर से जांजगीर-चांपा, सुश्री वर्षा चौहान महासमुंद से सारंगढ़-बिलाईगढ़, अमित तिवारी दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा से बेमेतरा, नरेंद्र सिंह ठाकुर दुर्ग से दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा तथा दलेश्वर साहू बेमेतरा से मुंगेली नवीन पदस्थापना की गई है।