प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के चुनाव में जीत हासिल करने के प्रति भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि देश की जनता आत्मविश्वास से लबरेज है। पीएम मोदी के मुताबिक 2024 के चुनाव परिणाम सभी बाधाओं से परे होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की सत्ता में वापसी का भरोसा जताया। उन्होंने जीत का भरोसा जताते हुए कहा, “2024 के चुनाव परिणाम बाधाओं से परे होंगे।” शनिवार को एक लीडरशिप समिट में पीएम मोदी ने कहा कि देश ने पिछले नौ वर्षों में कई बाधाओं को तोड़ा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश आज आत्मविश्वास से भरा है।
चुनाव परिणाम बाधाओं से परे होंगे
प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन के विषयों का उल्लेख करते हुए कहा कि करीब 10 साल पहले 2014 में ‘रीशेपिंग इंडिया’ विषय से लेकर 2019 में ‘बेहतर कल के लिए बातचीत’ तक का सफर तय हुआ। अब 2023 का विषय ‘बाधाओं से परे’ है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर चुनाव से चंद हफ्ते पहले आने वाले जनमत सर्वेक्षण में देश की जनता का मूड भांपा जाता है, लेकिन संदेश स्पष्ट है कि इस बार सभी बाधाओं को तोड़कर देश की जनता हमारा समर्थन करने जा रही है! 2024 के चुनाव परिणाम बाधाओं से परे होंगे।”
खेल समेत कई क्षेत्रों में बाधाएं टूटी
उन्होंने कहा, “‘रीशेपिंग इंडिया’ से ‘बियॉन्ड बैरियर्स’ तक की यात्रा ने देश के उज्जवल भविष्य की नींव रखी है। इन नींव पर ही एक विकसित भारत, एक समृद्ध भारत का निर्माण होगा।” पीएम मोदी ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में सरकार की पहल बेहद प्रभावी रही है। उन्होंने कहा कि देश में खेल समेत कई क्षेत्रों में बाधाएं टूटी हैं।