एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया. 29 मई (सोमवार) को रिजर्व-डे में खेले गए फाइनल मुकाबले मेचेन्नई सुपर किंग्स ने 2022 की चैम्पियन गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से मात दी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया. 29 मई (सोमवार) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से मात दी. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता है.
इस यादगार जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली. दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स ने लगातार दूसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनने का मौका गंवा दिया. देखा जाए तो IPL के 16 सीजन में सिर्फ 7 टीमों ने ही चैम्पियन बनने का स्वाद चखा है.
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के नाम सर्वाधिक 5-5 आईपीएल खिताब हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 (2012, 2014) खिताब हासिल किए हैं. राजस्थान रॉयल्स- 2008 और गुजरात टाइटन्स- 2022 का भी नाम चैम्पियन बनने वाली टीमों की लिस्ट में शामिल है. वहीं हैदराबाद ने दो बार यह खिताब जीता है.एक बार सनराइजर्स हैदराबाद टीम के तौर पर 2016 में, वहीं दूसरी बार डेक्कन चार्जर्स- के तौर पर 2009 में.यानी 16 सालों में सिर्फ सात टीमों ने IPL खिताब जीता है, उसमें भी 4 टीमों के पास 14 टाइटल हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सनराइजर्स हैदराबाद औरडेक्कन चार्जर्स तकनीकी तौर पर एक टीम हैं. हालांकि, टीम के मालिक अलग होने के कारण इसके नाम अलग हो गए.
आईपीएल के सभी सीजन के विजेताओं की लिस्ट:
सीजन विजेता उपविजेता
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया
2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 रनों से हराया
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 58 रनों से हराया
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराया
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराया
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया
2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया
2022 गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया
फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने चार विकेट पर 214 रन बनाए थे. गुजरात टाइटन्स की ओर से साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन.बनाए. सीएसके की ओर से तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. आईपीएल फाइनल में पहली बार किसी टीम ने इतना बड़ा स्कोर बनाया
हालांकि बारिश के चलते चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवरों में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 171 रनों का संशोधित टारगेट मिला. इस टारगेट को सीएसके ने 15वें ओवर कीआखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. सीएसके की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने 15वें ओवर में मोहित शर्मा की आखिरी दो गेंदों पर क्रमश: छक्का एवं चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन प्लेयर ऑफ द मैच रहे डेवोन कॉन्वे (47) ने बनाए, वहीं शिवम दुबे ने नाबाद 32 और रहाणे ने 27 रनों की पारी खेली.
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन
• शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स)- 890 रन
• फाफ डु प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 730 रन
• डेवोन कॉन्वे (चेन्नई सुपर .किंग्स)- 672 रन
• विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 639 रन
• यशस्वी जायसवाल (राजस्थान रॉयल्स)- 625 रन
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट
• मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटन्स)- 28 विकेट
• मोहित शर्मा (गुजरात टाइटन्स)- 27 विकेट
• राशिद खान (गुजरात टाइटन्स)- 27 विकेट
• पीयूष चावला (मुंबई इंडियंस)- 22 विकेट
युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स)- 21 विकेट