अमेरिका की इस महिला ने 28 की उम्र में ही 9 बच्चे को जन्म दे दिया था। हांलाकि उनकी उम्र अब 39 साल है और वह 10 सालों तक लगातार गर्भवती रहीं थी
दुनिया की सबसे बड़ी खुशी मां को अपनी संतान से मिलती है। मां के लिए बच्चों की जिम्मेदारी से लेकर उनकी परवरिश तक इतना बड़ा सफर बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। लोग एक-दो बच्चे करने के बाद ही थम जाते हैं या फिर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाते हैं क्योंकि उन्हें यह बहुत ही हेक्टिक समझ आता है। लेकिन एक महिला ऐसी भी है जिसने इन सारी जिम्मेदारियों को कभी बोझ नहीं समझा और उसने 28 साल तक की उम्र में 9 बच्चों को जन्म दिया। इस महिला का नाम कोरा ड्यूक है और वह अमेरिका के लॉस वेगास की रहने वाली है।