Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़15 अगस्त से पहले सीएम ने पूरी कर दी डिमांड, घोषणा के...

15 अगस्त से पहले सीएम ने पूरी कर दी डिमांड, घोषणा के साथ ही जारी हो गई अधिसूचना, राज्य को मिलेंगी दो नगर पालिका

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने सोमवार को प्रदेश को नई सौगातें दीं। सीएम ने कहा कि राज्य की गौरेला और पेंड्रा नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा करता हूं।
  • दुर्गादास राठौर की जंयती कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम
  • 15 अगस्त से पहले जिले को दी कई सौगातें
  • दो नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा
  • कहा- चुनाव के हर वादे को पूरा कर रही है सरकार

रायपुर: स्वतंत्रता दिवस से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मंगलवार को राज्य के गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिले के दौरे पर थे। सीएम ने यहां लंबे समय से जनता की मांग को स्वीकार कर लिया है। सीएम की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले वासियों की मांग पर नगर पंचायत गौरेला एवं नगर पंचायत पेंड्रा को नगर पालिका परिषद बनाने अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर घर तिरंगा फहराने और छत्तीसगढ़ को हरा-भरा बनाने के लिए एक पेड़ मां के नाम पर लगाने की अपील की

उन्होंने कहा कि हम चुनाव पूर्व किए गए घोषणाओं-महतारी वंदन योजना, पीएम आवास, रामलला दर्शन, तेंदूपत्ता पारिश्रमिक दर बढ़ाने सहित सभी घोषणाओं को तेजी से पूरा कर रहे हैं। इसके साथ ही सीएम ने राठौर समाज की मांग पर कलेक्ट्रेट के सामने 60 डिसमिल जमीन को राठौर समाज को दिए जाने तथा साहू समाज के सांस्कृतिक भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।

नगर पालिका के लिए अधिसूचना जारी की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने पेंड्रा और गौरेला की सबसे बड़ी मांग को भी पूरा किया। सीएम ने कहा कि जिले वासियों की मांग पर नगर पंचायत गौरेला एवं नगर पंचायत पेंड्रा को नगर पालिका परिषद की घोषणा करता हूं। सीएम ने मंच से ही बताया कि नगर पालिका बनाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू भी मौजूद थे।

साहू ने कहा- देश की एकता और अखंडता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना देशभर में हो रही है। देश और समाज को आगे बढ़ाने में राठौर समाज द्वारा संगठित होकर कार्य करने की सराहना की। जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की वीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन राठौर समाज का ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज का आयोजन है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments