धनु –आज का दिन आपके लिए परस्पर सहयोग की भावना लेकर आएगा। आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें आप किसी को पार्टनर ना बनाएं, नहीं तो आपके लिए वह समस्याएं लेकर आएगा। आप धन कमाने के किसी भी रास्ते से पीछे नहीं हटेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की कोशिश में लगे रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के साथ कहीं वेकेशन पर जाने के प्लानिंग कर सकते हैं। आपको किसी बाहरी व्यक्ति की बातों में आने से बचना होगा, नहीं तो दोनों के बीच कोई तनातनी हो सकती है।
मकर –आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहेगा। कुछ निराशाजनक सूचना सुनने को मिलने से आप परेशान रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आपको खुद को साबित करने में काफी समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपकी समस्याएं दूर होंगी। आप अपने मन में अहंकार भरी बातें ना लाएं। आपको अपने किसी रिश्तेदार की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी विदेशी की यात्रा पर जाने के संकेत मिलते दिख रहे हैं। माता-पिता की सेवा में आप दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे। आपको किसी से कर्ज बहुत ही सोच विचारकर लेना होगा।
कुंभ-आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। नौकरी में आप पूरी मेहनत दिखाएंगे और आप किसी दूसरी नौकरी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं, जिसमें आपको अच्छा वेतन या प्रमोशन मिलने की संभावना है। आप दोस्तों के साथ कहीं नई जगह घूमने फिरने के प्लानिंग करेंगे, जिससे आपका मूड भी फ्रेश रहेगा। आपको मानसिक तनाव से भी दूर रह सकेंगे। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी और दोनों एक दूसरे की भावनाओं को सम्मान करेंगे। व्यापार में आपको अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों पर ध्यान देना होगा, तभी आप कोई अच्छी इनकम प्राप्त कर सकेंगे।
मीन –आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने किसी सहयोगी से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको अपने डेली रूटीन के कामों को करने में पूरी मेहनत दिखानी होगी और आपको इधर-उधर के किसी काम में पड़ने से बचना होगा नहीं तो आपको कोई कानून संबंधित समस्या हो सकती है। आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें। विद्यार्थियों को कई नई जगहों से ज्ञान प्राप्त करने का मौका मिलेगा और वह टीचिंग के जरिए उस ज्ञान को दूसरों तक पहुंचने में कामयाब रहेंगे। घर गृहस्थी में आप कुछ नई खरीदारी कर सकते हैं।