Thursday, November 21, 2024
Homeखेल12वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा श्रीलंका, पाकिस्तान को आखिरी...

12वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा श्रीलंका, पाकिस्तान को आखिरी गेंद में दो विकेट से हराया

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप के सुपर फोर मैच में क्या जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, मतलब पूरा मैच ही पैसा वसूल था. इस मैच के हीरो श्रीलंका के चर‍िथ असलंका (Charith Asalanka) बन गए, उन्होंने 47 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली.

आख‍िरी की दो गेंदों पर श्रीलंका को 6 रन और आख‍िरी ओवर मे 8 रन चाहिए थे, असलंका शांतच‍ित्त रहे और धैर्य बनाए रखा और मैच के हीरो बनकर लौटे. उनकी बदौलत ही श्रीलंका इतिहास में 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा. इससे पहले कुसल मेंड‍िस (Kusal Mendis) ने 87 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को जीत के मुहाने तक पहुंचाया था.  वहीं सदीरा समरविक्रमा पहुंचा. इससे पहले कुसल मेंड‍िस (Kusal Mendis) ने 87 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को जीत के मुहाने तक पहुंचाया था.  वहीं सदीरा समरविक्रमा ने.भी 48 रन बनाए.

श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 91 रन कुसल मेंडिस ने बनाए। असालंका ने नाबाद 49 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। समरविक्रमा ने भी 48 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने तीन विकेट और शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए। शादाब खान को एक विकेट मिला।

अब एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच 17 सितंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया 15 सितंबर को बांग्लादेश के साथ खेलेगी। हालांकि, इस मैच का टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं होगा। क्योंकि, बांग्लादेश की टीम सुपर चार में अपने शुरुआती दो मैच हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है और भारतीय टीम शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच गई है।

पाकिस्तान की पारी में क्या हुआ?
बारिश की वजह से मैच काफी देरी से शुरू हुआ। ओवरों की संख्या घटाकर 50 से 45 कर दी गई थी। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कई खिलाड़ियों की चोट के चलते पाकिस्तान की टीम में काफी बदलाव हुए थे। पाकिस्तान की शुरुआतत अच्छी नहीं रही और फखर जमान सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक और बाबर ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला, लेकिन बाबर भी 29 रन बनाकर वेलालगे का शिकार बने। इस समय टीम का स्कोर 73 रन था। शफीक भी अर्धशतक लगाने के बाद आउट हो गए और

मोहम्मद हारिस भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए। नवाज भी सिर्फ 12 रन ही बना सके।
130 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान की टीम मुश्किल में थी। ऐसे में मोहम्मद रिजवान ने इफ्तिखार अहमद के साथ शतकीय साझेदारी मैच में पाकिस्तान की वापसी कराई। इस बीच बारिश की वजह से खेल रुका और ओवरों की संख्या घटकर 42 हो गई, लेकिन ये दोनों जमे रहे। इफ्तिखार 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रिजवान ने नाबाद 86 रन बनाए और पाकिस्तान का स्कोर 42 ओवर में 252/7 तक पहुंचा दिया।

श्रीलंका की पारी में क्या हुआ?
डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका के सामने 252 रन का ही लक्ष्य था। इसका पीछा करते हुए कुसल परेरा और निसांका ने तेज शुरुआत की, लेकिन परेरा आठ गेंद में 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। शादाब खान के सटीक थ्रो ने उन्हें पवेलियन भेजा। मेंडिस ने निसांका के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर श्रीलंकाई पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन निसांका 29 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सदीरा समरविक्रमा और मेंडिस के बीच शतकीय साझेदारी हुई और श्रीलंका की जीत तय दिख रही थी। तभी समरविक्रमा 48 रन के निजी स्कोर पर इफ्तिकार का शिकार बने। इसके बाद असालंका और मेंडिस ने श्रीलंका का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

इफ्तिखार ने 91 रन के निजी स्कोर पर मेंडिस को आउट कर पाकिस्तान की वापसी के दरवाजे खोल दिए। इसके बाद उन्होंने शनाका को भी आउट किया और श्रीलंका की टीम दबाव में आ गई। शाहीन अफरीदी ने अपने आखिरी ओवर में धनंजय डे सिल्वा और दुनिथ वेलालगे को आउट कर श्रीलंका को मुश्किल में डाल दिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए श्रीलंका को आठ रन चाहिए थे। अपने करियर का पहला वनडे मैच खेल रहे जमान खान ने आखिरी ओवर की शुरुआती चार गेंदों में सिर्फ दो रन दिए और मदुशन को रन आउट भी कर दिया। हालांकि, पांचवीं गेंद असालंका के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर चार रन के लिए चली गई और आखिरी गेंद में उन्होंने आसानी से दो रन लेकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई और रिकॉर्ड 12वीं बार फाइनल में पहुंचा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments