Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़11वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को दी भावभीनी विदाई; प्राचार्य...

11वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को दी भावभीनी विदाई; प्राचार्य ने कहा- अनुशासित रहकर जीवन में आगे बढ़ें.

विदाई समारोह; कभी अलविदा ना कहना के गाने पर..सभी भाव विभोर हुए

तिल्दा-नेवरा ..ग्राम पंचायत रायखेड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने बारहवीं के छात्र छात्राओं को भावभीनी विदाई दी..विदाई समारोह में कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव बारहवीं के छात्र-छात्राओं के साझा किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य जी.के वर्मा ने की। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया ।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। सभी उसके बाद कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए..इस मौके पर प्राचार्य ने 12 वीं के छात्रों को अच्छे अंक लाने की शुभकामनाएं दी। बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुशासित रहकर जीवन में आगे बढ़कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।

जितेंद्र वर्मा व्याख्याता ने समय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए  समय प्रबंधन पर विद्यार्थियों को प्रेरित किया उन्होंने  कहा कि मुझे बच्चों का अपार प्यार मिला है, मैं आप सभी का आभारी हूं। सभी ने अनुशासित रहकर पढ़ाई की है। सभी बच्चे सभ्यता और संस्कृति में कायम रहकर निरंतर आगे बढ़ते रहें।

कार्यक्रम में छात्र टी पी नायक के द्वरा प्रस्तुत किया गया गाना,, कभी अलविदा ना कहना.. सुनकर सभी भाव विभोर हो गए..अंत में कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा सभी छात्र छात्राओं को घड़ी उपहार के रूप में प्रदान किया गया। कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं द्वारा भी विद्यालय को उपहार प्रदान किया गया। इस अवसर पर रंजना ध्रुव ,ज्योति कश्यप, मोती सिंह ध्रुव ,सरिता वर्मा, नीलम वर्मा ,निक्की अग्रवाल ,अनु वर्मा, तुलसी राम साहू, आर के महिलाग विष्णु प्रसाद वर्मा ,मनोज गिलहरे,  चंद्रकला वर्मा ,सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी एव ग्रामीण उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन गीतांजलि  सोनी ने किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments