Wednesday, February 5, 2025
Homeदेश विदेश10 साल की शादी और 3 बच्चे ....पति -पत्नी ने डीएनए टेस्ट...

10 साल की शादी और 3 बच्चे ….पति -पत्नी ने डीएनए टेस्ट करा तो हिल गया दिमाग!

बीते 10 सालों में शादी के बंधन मैं बंधा एक कपल तब हैरान रह गया जब उनकी डीएनए रिपोर्ट में मालूम हुआ कि वह भाई बहन हैं. दोनों के 3 बच्चे भी हैं. कपल में से महिला ने सोशल मीडिया पर यह पूरी बात साझा की तो लोगों ने कहा कि आपको तलाक ले लेना चाहिए.

अमेरिका को कोलोरेडो में एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है या सालों से रह रहे एक परिवार के जीवन में अचानक तूफान आ गया. 10 साल की शादी के बंधन में बंधे सेलीना और जो सेब 17 साल से एक दूसरे को जानते हैं दोनों के 3 बच्चे भी हैं कुल मिलाकर एक आम खुशहाल भरा परिवार है. यहां हुआ यह कि सेलीना ने अचानक अपना और अपने पति का डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया. लेकिन उसे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि डीएनए की रिपोर्ट देखकर उसके पांव के नीचे की जमीन खिसक जाएगी. उन्होंने पाया कि रिश्ते में ज्यादा दूर नहीं बल्कि जोसेफ तो सेलिना का चचेरा भाई था.
सेलिना ने अपने अनुभव के बारे में किताब लिखी है. उन्होंने मजाक में कहा है कि यह खबर. एक अच्छी आइस ब्रेकर थी. साथ ही उन्होंने अन्य कपल्स से भी अपनी खुद की फैमिली ट्री की जांच करने की राय दी. उनकी यह क्लिप तेजी से वायरल हुई और अब इसे 4 मिलियन बार देखा जा चुका है. हालांकि कई लोगों ने इन पर नेगेटिव कमेंट किए हैं और कहा कि उन्हें अलग हो जाना चाहिए.

सेलीना ने उस पल का जिक्र किया जब उसे पहली बार पता चला कि उसका भाई पति वास्तव में उसका चचेरा भाई है. उन्होंने कहा यह खतरनाक था लेकिन हमारा प्यार पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है. उन्होंने कहां- जोड़ी को तलाक का सुझाव देने वाले नेगेटिव कॉमेंट्स को नजरअंदाज कर दिया.
सोनिया ने लिखा- हमारे तीन बच्चे थे और मुझे पता चला कि हम तो भाई बहन हैं, मैंने अपने डीएनए टेस्ट 2016 में कराया था और नतीजा खतरनाक था, मैंने अपने पति से कहा, बेब हम भाई-बहन हैं क्या हम एक साथ रहने वाले हैं?यह अजीब है” इसमें मुझे सच में डरा दिया, लेकिन हमने तय किया कि हम इस दुनिया के लिए नहीं बदलेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments