तिल्दा नेवरा-छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बुधवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तिल्दा नेवरा के पास स्थित ग्राम किरना पेट्रोल पम्प के पास धरसीवा मार्ग पर एक खड़े ट्रक के पीछे से मोटरसाइकिल सवार टकरा गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पलारी के पास स्थित देवसुद्रा से लगे ग्राम सकरी का रहने वाला 32 वर्षीय शेषनारायण वर्मा सिलतरा के एक फैक्ट्री में काम करता था.और प्रतिदिन वह पास के ग्राम रैता से आना जाना करता था,
राखी के मौके पर वह छुट्टी लेकरअपने घर सकरी आया था.
बुधवार की रात वह अपनी स्प्लेंडर प्लस से रैता जा रहा था, तभी तिल्दा धरसीवा के बीच स्थित ग्राम किरना के पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से टकरा गया. बताया जाता है कि अंधेरे की वजह से खड़े ट्रक को शेषनारायण देख नहीं पाया और हादसा हो गया.
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नेवरा पुलिस ने घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए तिल्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चीर घर में रखवाया है.आज पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है,

