Friday, January 3, 2025
Homeछत्तीसगढ़स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने दी...

स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, छात्रों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रतिभावान बच्चों का किया गया सम्मा

तिल्दा नेवरा-डॉ खूबचंद बघेल शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव  में वार्षिकोत्सव वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया |इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए |इस मौके पर नवोदय विद्यालय में चयनित 04 प्रतिभावान विद्यार्थियो का सम्मान किया गया ।उल्लेखनीय है कि स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ ताराशिव  से विगत 5 वर्षों में 18 बच्चों का नवोदय विद्यालय माना रायपुर  में चयन हुआ है। साथ ही विद्यापीठ को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए स्व लक्ष्मण प्रसाद वर्मा, स्व बाला राम वर्मा, स्व श्रीमति पूना वर्मा, स्व कुंज लाल वर्मा के परिजन और विद्यापीठ में पुर्व मे सेवा दे चुके शिक्षिकाओ का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी पर केंद्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज चोवा राम वर्मा ने कहा कि आज बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा की आवश्यकता है ।साथ ही साथ उन्होंने स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करने का आवाहन किया। उन्होंने कहा 11  आत्मा नंद विद्यापीठ को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए वे मुख्यमंत्री मुलाकात करेगे| इस अवसर पर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज से 51हजार रूपए आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की । कार्यक्रम को राज प्रधान ठाकुर राम वर्मा,श्रीमती छाया वर्मा (पूर्व  राज्य सभा सदस्य) , लक्ष्मी बघेल (पूर्व विधायक), पूर्व विधायक  जनक राम वर्मा, टक राम वर्मा उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर ,कपिल कश्यप केंद्रीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कुर्मी क्षत्रिय समाज, मनीष वर्मा  सरपंच ग्राम पंचायत ताराशिव ,डॉ कृष्ण कुमार नायक अध्यक्ष डॉ खूबचंद बघेल शिक्षण समिति ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर श्री संतराम वर्मा श्री टीपी शर्मा, जितेंद्र वर्मा ,मूलचंद वर्मा, अरुण धुरंधर वर्मा, फेकू राम वर्मा, किशुन वर्मा, सेवा राम, केंवरा वर्मा, भारद्वाज वर्मा, बिशन सिंह वर्मा, सरिता वर्मा, सरस्वती वर्मा, संतोषी वर्मा, ललिता वर्मा, चम्पा वर्मा, सुमन वर्मा, दीप्ति साहू, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments