छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक ने जहर पीकर जान दे दी। उनसे एक होटल के कमरे में जाकर खुदकुशी की है। सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने भाई को फोन भी किया था। इसके बाद उससे कहा कि भाई मैंने जहर पी लिया है, मुझे जीना ही नहीं है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मूल रूप से बिलासपुर के मस्तूरी इलाके के रहने वाले रामेश्वर साहू(28) कोरबा के मुड़ापार बस्ती में अपनी छोटे भाई गुलशान के साथ रहता था। रामेश्वर फाइनेंस कंपनी में काम करता था। रविवार को दोनों भाई काम करने के लिए निकले थे।
रामेश्वर के भाई ने बताया कि घर से जाने के कुछ देर बाद सुबह करीब 11 बजे के आस-पास रामेश्वर का फोन उसे आया था। रामेश्वर ने उससे कहा था कि भाई मैंने जहर पी लिया है। मैं जीना नहीं चाहता। मैं सीतामढ़ी क्षेत्र के पास आश्रय होटल में हूं।