बीजापुर;छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हुई है..। शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीचशुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है..। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है ,,मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सलियों के ढेर होने की जानकारी सामने आई है मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है….।
उन्होंने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे से दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के जंगल में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं जिसके बाद जवानों को मिशन पर भेजा गया था..।
जानकारी के आधार पर बीजापुर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम को सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था…। सुरक्षाबल के जवान जैसे ही इस इलाके में पहुंचे तो माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालाउसके बाद से अभी मुठभेड़ जारी है….। सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन के बाद जानकारी दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, जवानों ने माओवादियों के बड़े कैडर्स के साथ चारों तरफ से नक्सली लीडरों को को घेर रखा है। सर्च ऑपरेशन के बाद इस बात की पुष्टि की जाएगी की इस मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है।
आपको बता दे सीएम साय ने भी साफ किया है कि नक्सलवाद को लेकर हमारी नीति स्पष्ट है- गोली के बदले गोली और बोली के बदले बोली।