भिलाई -बीती देर रात भिलाई में सुपेला स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के अंदर एक ऑयल से भरा हुआ टैंकर पलट गया। इससे वहां गैस बनने लगी। सूचना मिलते ही दुर्ग से फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची। टीम ने फोम का स्प्रे करके निकलने वाली गैस को कंट्रोल किया। फिलहाल अंडर ब्रिज के उस रास्ते को बंद कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक सुपेला से सेक्टर की ओर जा रहा एक टैंकर CG04 JD 3956 बीती रात करीबन सवा12 बजे अचानक स्व. विद्यारतन भसीन सेतु (सुपेला अंडर ब्रिज) के बीचोबीच पलट गया। ट्रक में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील ऑयल भरा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ब्रिज से आवागमन को तत्काल बंद कराया।इसके बाद अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग कार्यालय को इसकी जानकारी दी गई । सूचना मिलते ही वहां दमकल की टीम घटनास्थल पहुंची। अग्निशमन कर्मियों ने पहले वहां की स्थिति की आंकलन किया। इसके बाद पहले टैंकर को पानी से ठंडा किया। इसके बाद उसे फोम से स्प्रे करके नहला दिया गया। इससे ट्रक से रिस रहा ऑयल कम हो गया।
अग्निशमन विभाग का कहना है कि यदि ऑयल के लीकेज को नहीं रोका जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रैफिक को नियंत्रित किया। भट्ठी पुलिस ट्रक के पलटने के कारणों की जांच कर रही है।
लोगों ने बताया कि ऑयल से भरा टैंकर काफी तेज रफ्तार में था। उसने जब घड़ी चौक के पास टर्न लिया तो वहां भी उसकी स्पीड कम नहीं हुई। उसने उसी स्पीड से अंडर ब्रिज के अंदर भी गाड़ी चलाई। इसके कारण अचानक ब्रिज के अंदर मोड़ आ जाने ड्राइवर अपना संतुलन खो दिया और टैंकर ग्रिल को तड़ते हुए मोड़ में पलट गया। हालाकि इसमें किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
रात में टैंकर से तेल का रेसाव तो बंद कर दिया गया था, इसके बाद जिस साइड की लेन में टैंकर बलटा है उसे बेरीकेट्स लगाकर बंद कर दिया गया है। फिलहाल अंडर ब्रिज से धीरेधीरे गाड़ियों का एक साइड से आवागमन जारी है। इधर पुलिस और निगम के लोग मिलकर टैंकर को ब्रिज के अंदर से हटाने का कार्य कर रहे हैं।उधर जब लोगों को मिल भरा टैंकर के पलटने की जानकारी मिली तो वे लोग बाल्टिया डब्बे लेकर मौके पर पहुंच गए और गिरे मिल को उठाने लगे बाद में पुलिस ने सभी को भगा दिया