Monday, March 17, 2025
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट. कम समय में देखें छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10...

सुपर फास्ट. कम समय में देखें छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरें

कोरबा में  नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कटघोरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के सुतर्रा इलाके में पुलिस ने एक कंटेनर से 500 किलो गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए इस गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कटघोरा में 1 करोड़ रुपये कीमत का गांजा जब्त

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नेशनल हाईवे-49 (NH-49) पर मुरा चौक के पास एक तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिससे स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट के क्लर्क की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में हुई।

रायगढ़ में कार-ट्रैक्टर की भिड़ंत, एक की मौत, 3 घायल
रायपुर के खरोरा मुड़ीपार स्थित ITBP 38वीं बटालियन (भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल) कैंप में एक कॉन्स्टेबल ने इंसास राइफल से ASI की गोली मारकर हत्या कर दी। कॉन्स्टेबल ने ASI के माथे पर पहली गोली और सीने पर 15 गोलियां उतारी, जबकि 2 गोलियां इधर-उधर चलाईं।
रायपुर में कॉन्स्टेबल ने ASI पर दागी 18 गोलियां,
छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले से 12वीं की छात्रा को किडनैप कर आरोपी ने ओडिशा में रेप की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग छात्रा को पहले जबरन नशीली दवा मिली चाट खिलाई। जब वह बेहोश हो गई तो उसे महिला टॉयलेट में ले जाकर दुष्कर्म किया। किडनैपिंग में आरोपी के 2 नाबालिग समेत 5 दोस्तों ने मदद की।
12वीं की छात्रा का किडनैप…महिला टॉयलेट में रेप
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों के सामने 19 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में से 9 पर इनाम घोषित था। इस बात की जानकारी सोमवार शाम को पुलिस अधिकारियों ने दी।
19 नक्सलियों का सरेंडर, 9 पर था 28 लाख का इनाम,
 छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना का लाभ पाने वाले हितग्राहियों के लिए अच्छी खबर है। मकान बनाने के लिए मिलने वाले फंड के बाद अब राज्य सरकार गृहप्रवेश करने पर अलग से राशि देगी। छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गृहप्रवेश सम्मान योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत जो लोग गृह प्रवेश करेंगे उन्हें अलग से सम्मान राशि दी जाएगी।
पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मिलेगा ज्यादा पैसा

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में मुगल शासक औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा पर मचे घमसान के बीच राज्य के नागपुर में इसी मुद्दे पर हिंसा सामने आई है। नागपुर में एक तस्वीर के जलाए जाने को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों में पत्थरबाजी और आगजनी होने लगी।

औरंगजेब कब्र विवाद- नागपुर में पथराव-आगजनी,

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई। मर्डर का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आरोपी युवक चाकू से लगातार एक युवक पर 25 से 30 बार वार करते दिखा है।आरोपी ने वारदात के बाद खून से सने चाकू की तस्वीर को  इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर धमकी भरा संदेश  लिखा कि सबको मारूंगा, जेल में मेरा राज है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मर्डर का LIVE VIDEO..युवक पर चाकू से लगातार 25 वार

छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन और भाजपा नेताओं के खिलाफ साजिश का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें BJP नेता और कोरबा नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, उनके सहयोगी बद्री अग्रवाल पार्षदों की बोली लगा रहे हैं। इस दौरान फोन पर एक स्थानीय पत्रकार भी जुड़ा है।वायरल ऑडियो में कह रहे हैं कि लखन का मंत्री पद जाएगा, लेकिन साव तो रहेगा।

BJP नेताओं का ऑडियो वायरल…पार्षदों की लगा रहे बोली

प्रदेश में गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है। सोमवार को राजभवन के पास स्थित पुराने PHQ बिल्डिंग में स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिस में आग लग गई। मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है।ऑफिस में आग लगने की खबर फैलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया

स्टेट इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिस में लगी आग

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments