Friday, January 30, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में किसान ने टोकन नहीं मिलने और भारतमाला परियोजना के तहत जमीन का मुआवजा नहीं मिलने से सुसाइड की कोशिश की है। बुधवार को किसान से वीडियो बनाया और कहा कि यहां किसान का कोई नहीं है। फिर उसने कीटनाशक पी लिया।मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित किसान का नाम अनुराग सिंह चंदेल (45) है। वह ग्राम सांकर का रहने वाला है। धान बेचने के लिए वह पिछले एक महीने से खरीदी केंद्र के चक्कर लगा रहा था। लेकिन उसका टोकन नहीं कट रहा था। जिससे वह परेशान था। जिसे देखकर हड़कंप मच गया। किसान को तुरंत बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है। इस पूरे मामले में अब सियासत भी तेज़ हो चुकी है।  कांग्रेस सरकार की नीति पर सवाल उठारही है , वहीं प्रशासन का कहना है कि किसान ने धान खरीदी के नाम से नहीं बल्कि अन्य वजह से आत्महत्या की कोशिश की,

कीटनाशक पीने से पहले किसान का VIDEO

जांजगीर में बोर्ड परीक्षा के लिए चर्चित पोराबाई नकल प्रकरण मामले में के द्वितीय अपर सत्र न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने 12वीं बोर्ड परीक्षा वर्ष 2008 में फर्जी तरीके से टॉप कराने के मामले में पोराबाई सहित चार आरोपियों को 5-5 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।बता दें कि वर्ष 2008 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में पोराबाई को फर्जी तरीके से टॉपर घोषित किया गया था। मामले की जांच के बाद प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन रहा। वर्ष 2020 में सिविल कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था, लेकिन शासन द्वारा इस फैसले के खिलाफ अपील की गई थी। सुनवाई के बाद द्वितीय अपर सत्र न्यायालय ने फैसले को पलटते हुए चार आरोपियों को दोषी करार दिया। अदालत ने पोराबाई समेत चार आरोपियों को दोषसिद्ध मानते हुए प्रत्येक को 5-5 वर्ष की सजा सुनाई है। वहीं, अन्य पांच आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया।

बोर्ड की टॉपरयुवती को.18 साल बाद अब मिली ये बड़ी सजा

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बॉयफ्रेंड ने कीचड़ में सिर दबाकर अपनी गर्लफ्रेंड को मार डाला। कीचड़ में गले तक गाड़कर तड़पाया। आरोपी थाने में कहा कि, वो मुझे समय नहीं देती थी। दूसरे युवक से बात करती थी, इसलिए गुस्से में मार दिया। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है। मृतका की पहचान पूजा महंत 22 के रूप में हुई है। प्रेमी ने हत्या के बाद लाश को पिपरा और बरगांव के बीच खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी प्रेमी प्रवीण प्रकाश चंद्र 28, भाई लव प्रकाश चंद्र 32, मददगार केशव चंद्र 34 को गिरफ्तार कर लिया है।27 जनवरी की सुबह बरगांव में रामेश्वर साहू के खेत में पूजा महंत की अर्धनग्न लाश मिली थी।रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच और CCTV फुटेज के आधार पर पूजा महंत के बॉयफ्रेंड प्रवीण प्रकाश चंद्रा को पकड़ा तो हत्या का पूरा राज खुल गया ;

गर्लफ्रेंड को कीचड़ में दबाकर मार डाला

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में स्थित प्रसिद्ध माँ दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी चार साल बाद खोली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा दान की गई कुल 19 लाख 44 हजार 432 रुपये की राशि निकली। मंदिर के पुजारियों और टेम्पल कमेटी के सदस्यों को घंटों की मशक्कत के बाद दान राशि की गिनती पूरी करने में सफलता मिली। दानपेटी से केवल नकद राशि ही नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं द्वारा लिखे गए दर्जनों पत्र भी प्राप्त हुए, जिनमें उन्होंने अपनी मनोकामनाएं व्यक्त की थीं।दानपेटी से प्राप्त पत्रों में एक प्रेमी का मार्मिक पत्र भी शामिल था। उसने अपनी प्रेमिका से बिछड़ने का दर्द बयां करते हुए माँ दंतेश्वरी से उसे फिर से मिलाने की गुहार लगाई थी। उसने बताया कि पारिवारिक कारणों से उनका अलगाव हुआ है, इसी प्रकार, अन्य कई पत्रों में श्रद्धालुओं ने परीक्षा में सफलता, अच्छी नौकरी और विवाह जैसी मनोकामनाएं व्यक्त की थीं।

माँ दंतेश्वरी के दरबार से मिले 19 लाख प्रेम और सफलता की अर्जियां

नया रायपुर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है। नवागांव में गुरुवार को हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विरोध कर रहे करीब 16 ग्रामीणों को हिरासत में लेकर माना थाना भेज दिया। कार्रवाई के समय पुलिस और ग्रामीणों के बीच झूमाझटकी भी हुई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण मुख्य सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।नवागांव के बाद प्रशासन ने कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए खपरी गांव की ओर रुख किया। जैसे ही प्रशासनिक और NRDA (नया रायपुर विकास प्राधिकरण) की टीम गांव में पहुंची, ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर ही टीम को रोक लिया। इस दौरान ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई।

नया रायपुर में अतिक्रमण हटाने पर विवाद.16 ग्रामीण हिरासत में

रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी युवक के गर्लफ्रेंड से मुलाकात का वीडियो सामने आया है। मुलाकात कक्ष में बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची लड़की ने यह वीडियो बनाया है। वीडियो को लड़की ने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में लड़की कहती है कि ‘आज मेरे जान का जन्मदिन है। मैं उससे मिलने सेंट्रल जेल आई हूं। तकलीफ तो बहुत होती है कि वो मेरे साथ नहीं है। उसके जन्मदिन पर मैं उसके पास नहीं हूं। पर मिलने आई हूं, देखती हूं उसका रिएक्शन कैसा होता है।दरअसल, मुलाकात कक्ष में मोबाइल ले जाना बैन है। इसके बावजूद लड़की वहां मोबाइल कैसे ले गई? इस पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं जेल प्रबंधन की ओर से इस मामले को लेकर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

रायपुर सेंट्रल जेल में कैदी की गर्लफ्रेंड ने बनाया VIDEO

राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी के हाथी चौक पटरी के पास गुरुवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि मृतक उस समय नशे की हालत में था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है युवक की पहचान दुर्गेश साहू के रूप में हुई है और वो गुढ़ियारी का रहने वाला है। यह मामला आजाद थाना क्षेत्र का है. घटना रात करीब 10 बजे की है। दुर्गेश साहू नशे में था। दुर्गेश हाथी चौक पटरी के पास पहुंचा तो वहां उसकी बदमाशों के साथ बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने चाकू निकालकर दुर्गेश पर हमला कर दिया।इस हमले में दुर्गेश बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर ​दिया है।

रायपुर में युवक की चाकू मारकर हत्या

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के घुड़देवा इलाके में एक 20 वर्षीय बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर बांकीमोंगरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर आगे की कार्रवाई शुरू की।मृतिका की पहचान आरती टंडन 20साल के रूप में हुई है, जो जांजगीर-चांपा जिले के गुमिया गांव की मूल निवासी थी। वह कोरबा में कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को आरती कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान उन्हें घर में रखी बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के घुड़देवा स्थित पुराने क्वार्टर (B-2/27) की चाबी गायब मिली।शक होने पर परिजन उसके नाना अमृत टंडन के पुराने क्वार्टर पहुंचे देखा कि आरती का शव पंखे से लटका हुआ है।

छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

लाल किले के सामने लॉन और ज्ञान पथ पर आयोजित भारत पर्व 2026 में छत्तीसगढ़ का सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शकों के बीच खास आकर्षण का केन्द्र बनकर उभरा है। छह दिवसीय इस राष्ट्रीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन महोत्सव में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति, पारंपरिक व्यंजन और पर्यटन पवेलियन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। यह आयोजन गणतंत्र दिवस समारोहों के अंतर्गत किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे पंथी सहित अन्य पारंपरिक लोक नृत्य दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहे हैं।रंग-बिरंगे परिधानों, जोशीले कदमों और सशक्त जनजातीय तालों से सजी प्रस्तुतियों को देखने के लिए लोग रुक-रुक कर कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं ।छत्तीसगढ़ के फूड स्टॉल पर भी दिनभर अच्छी खासी भीड़देखने को मिल रही है। चिला,ठेठरी,खुरमी और फरा जैसे पारंपरिक व्यंजनों को चखने के लिए लोग खास रुचि दिखा रहे हैं।

लाल किले पर छाया छत्तीसगढ़ का जादू!चीला और फरा  ने  बनाया दीवाना,

बस्तर पंडुम खेल का अंतिम चरण शुरू हो गया है. इसमें पहले चरण में गांव स्तर, दूसरे चरण में जिला स्तर के खेलों का आयोजन किया गया था. अब संभाग स्तर का आयोजन शुरू हो गया है. इसका अंतिम तीन दिवसीय खेल 7, 8 और 9 फरवरी को होगा. बस्तर पंडुम के उद्घाटन में 7 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बस्तर आएंगी. वहीं इसके समापन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आएंगे.यह आयोजन जनजातीय कलाकारों को प्रोत्साहन और सम्मान प्रदान करने के साथ-साथ उनकी सांस्कृतिक पहचान को व्यापक मंच उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.

बस्तर पंडुम 2026 उद्घाटन में आएंगी राष्ट्रपति, अमित शाह करेंगे समापन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments