Thursday, January 8, 2026
Homeछत्तीसगढ़सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

सुपर फास्ट:छत्तीसगढ़ के साथ देश की 10 बड़ी खबरे

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंधित लगाने राज्य के सभी नगरीय निकायों को परिपत्र जारी किया है। सुडा ने इस संबंध में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सभी निकायों को इस संबंध में की गई कार्यवाहियों की जानकारी हर महीने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के मिशन संचालक को उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया है। सुडा ने सभी नगर निगमों के आयुक्तों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भेजे परिपत्र में स्वच्छता दीदियों के द्वारा डोर टू डोर सिंगल यूज प्लास्टिक के वैकल्पिक उपायों के बारे में नागरिकों को जागरूक करने अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

छत्तीसगढ़ में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंध!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि उनके और पीएम मोदी के बीच रिश्ते अच्छे. हैं, लेकिन इस समय पीएम मोदी उनसे खुश नहीं हैं. ट्रंप के मुताबिक, इसकी वजह यह है कि भारत रूस से तेल खरीद रहा है, जिस कारण उसे ऊंचे टैरिफ चुकाने पड़ रहे हैं. इससे पहले एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा था, “प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं. वह एक अच्छे व्यक्ति हैं. उन्हें पता .है कि मैं खुश नहीं हूं. मुझे खुश करना जरूरी है.” ट्रंप ने अपने पहले के बयान में कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार होता है, लेकिन अमेरिका चाहे तो भारत पर बहुत तेजी से टैरिफ बढ़ा सकता है.

‘पीएम मोदी मुझसे खुश नहीं, क्योंकि.भारत के साथ रिश्तों पर ट्रंप का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ के कोरिया में स्कूली छात्र और महिला के बीच विवाद हो गया.. विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने छात्रा के बाल पड़कर जमकर पिटाई कर दी .दरअसल छात्रा महिला के पति से बात कर रही थी. जिसे महिला ने देख लिया था .उसके बाद महिला छात्रा के स्कूल पहुंच गई., स्कुल के बाहर पहले महिला का छात्रा से विवाद  हुआ उसके बाद महिला ने छात्रा के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. . इस दौरान वहा स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद थे..उन्ही के सामने महिला छात्रा को बाल खींचकर मारती रही. इसी बीच एक दो लड़कियां हिम्मत जुटाकर छात्रा को महिला से छुड़ाने सामने आई लेकिन  महिला ने छात्र के बाल पकड़ कर उसे अपनी तरफ खींचते रही और उसके साथ मारपीट करती रही.. महिला की दबगाई वीडियो में देख सकते है ,,खबर मिलने पर जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को साथ थाने ले गई.
कोरिया में स्कूली छात्रा और महिला के बीच हुआ विवाद।

रायपुर विधानसभा थाना अंतर्गत रामा वर्ल्ड इलाके में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में क्षत-विक्षत लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शुभम राणा, निवासी देवघर, झारखंड के रूप में हुई है। शुभम रायपुर में रहकर स्वर्णभूमि सोसाइटी में निर्माणाधीन मकान में कारपेंटरी का काम करता था और वहीं अन्य मजदूर साथियों के साथ रहता था। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 11 बजे शुभम अपने कमरे से अचानक गायब हो गया था। रात में उसके साथियों ने सोचा कि वह किसी काम से बाहर गया होगा, लेकिन देर रात तक उसके वापस न लौटने पर भी किसी को अनहोनी की आशंका नहीं हुई।सुबह जब उसके साथी उठे तो उन्होंने पास ही स्थित रामा वर्ल्ड इलाके में एक युवक की क्षत-विक्षत अवस्था में लाश देखी। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह शुभम राणा ही है।

रायपुर में युवक की रहस्यमयी मौत से सनसनी!

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मटर तोड़ने से नाराज किसान ने दो स्कूली बच्चों को पकड़कर रस्सी से बांध दिया और उनकी पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना राजपुर थाना क्षेत्र की है।आरोपी का नाम कपिल पैकरा है, जो किसान है। ग्राम लडुवा निवासी कृष्ण नाथ टोप्पो का 7 वर्षीय बेटा गांव के ही एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल जाने के लिए निकला था। रास्ते में पड़ने वाले खेत से वे मटर तोड़कर खाने लगे। उन्हें मटर तोड़ते हुए देखकर किसान ने देख लिया।जिसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की। जब घटना की जानकारी बच्चे की पिता को मिली तो किसान ने उसे भी धमकाया। हालांकि, ग्रामीणों के कहने पर उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।

मटर तोड़ने पर बच्चों को रस्सी से बांधकर पीटा

राजधानी रायपुर के नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे के मामले में भाजपा विधायक रेणुका सिंह के बेटे बलवंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस के तहत लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।घटना मंगलवार देर रात करीब 1:30 बजे की है। अग्रसेन धाम चौक के पास कार सवार भाजपा विधायक के बेटे ने बाइक सवार त्रिभुवन सिंह ठाकुर को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार चौक से गुजर रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही कार बेकाबू होकर बाइक से जा टकराई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद पुलिस को मौके से कार से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले थे।

बाइक-सवार को टक्कर मारने वाला BJP विधायक का बेटा गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई है। हादसे में 3 ग्रामीणों की मौत हो गई है। 4 गंभीर रूप से घायल है। जबकि ट्रक चालक मुखविंदर ट्रक की केबिन में फंस गया। पुलिस टीम रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला। बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था। मामला दरभा थाना क्षेत्र का है।मंगलवार को  7 ग्रामीण पिकअप वाहन में सवार होकर जगदलपुर से पखनार बाजार की ओर जा रहे थे। उसी दौरान सुकमा की तरफ से आ रहा एक ट्रक भी पिकअप के पीछे चल रहा था।झीरम घाटी के पास पहुंचते ही ट्रक के ब्रेक फेल हो गए, जिससे ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और तेज रफ्तार में पिकअप से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बैजनाथ ठाकुर, सुंदर लाल सोनी और फिरोज अहमद अंसारी ने मौके पर दम तोड़ दिया।

ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर…3 की मौत

छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में रास्ट्रीय रोवर रैजर का आयोजन 9 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक दुधली, जिला बलौद (छत्तीसगढ़) में किया जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव और सौभाग्य का विषय है कि इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी राज्य को पहली बार प्राप्त हुई है। इस जंबूरी में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 12 हजार से 15 हजा रोवर रैजरो के छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आगमन की संभावना है। आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रोवर रैजरो के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है-रेजरो इस संबंध में सीएम साय ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्टकर कहा कि छत्तीसगढ़में 9 से 13 जनवरी 2026 तक दुधली, जिला बालोद में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रोवर रैजरो जंबूरी की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है।

9–13 जनवरी तक बालोद में राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी आयोजित

छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में बॉयफ्रेंड ने अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड को डराने के लिए खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना में दोनों बुरी तरह रूप से झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।यह घटना वार्ड नंबर 26 की है। जानकारी के मुताबिक, बॉयफ्रेंड सोमवार को गर्लफ्रेंड का साथ मांगने उसके घर गया था। लेकिन नाबालिग होने के कारण परिजनों ने शादी के लिए इनकार कर दिया। ऐसे में मंगलवार को गर्लफ्रेंड को डराने के लिए उसने खुद को आग के हवाले कर दिया।पुलिस के अनुसार, युवक शुभम राय उर्फ गोलू का इरादा आत्महत्या का नहीं, बल्कि नाबालिग गर्लफ्रेंड पर दबाव बनाने और उसे डराने का था। उसने अपने पैरों के पास पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई थी।नाबालिग जब स्कूल जा रही थी, तभी शुभम ने उसे रास्ते में रोका। उसने लड़की को मनाने की कोशिश की। जब लड़की ने उसकी बात नहीं मानी, तो शुभम ने अपनी जेब से पेट्रोल की बोतल निकालकर अपने पैरों पर छिड़की और आग लगा ली।

गर्लफ्रेंड को डराने बॉयफ्रेंड ने खुद को आग लगाई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments