कांकेर जिले के चारामा वन परिक्षेत्र के तारसगांव के पास दिन के उजाले में दो भालू खेतों में घूमते हुए देखे गए। यह इलाका गांव से सटा हुआ है और घनी आबादी वाला क्षेत्र है। जंगली जानवर अक्सर भोजन और पानी की तलाश में शहरी क्षेत्रों की ओर बढ़ते हैं।कांकेर जिले में भालू और तेंदुए जैसे जंगली जानवरों का शहरी क्षेत्रों में दिखना आम हो गया है। ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें इन जानवरों ने मनुष्यों और पालतू जानवरों को नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों के लिए यह खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।हाल ही में चारामा के तेलगुड़ा गांव में एक महिला पर 2 भालुओं ने हमला कर दिया था। सुबह झाड़ू लगाते समय हुए इस हमले में महिला के सिर, कमर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।वह अभी भी चारामा अस्पताल में भर्ती है। इन घटनाओं को देखते हुए वन विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।

दिन के उजाले में खेत में घूमते दिखे भालू VIDEO
कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र में बीती रात भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और गुस्साई भीड़ ने चक्का जाम कर दिया है जो समाचार लिखे जाने तक जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोहड़िया निवासी राम कुमारी वर्मा अपनी बेटी रेणु वर्मा के साथ दर्री बाजार से सब्जी खरीदकर स्कूटी क्रमांक CG 12 BQ 1611 से घर लौट रही थीं। इसी दौरान शाम लगभग 7 से 7:30 बजे के बीच वे दर्री मुख्य शहर से गुजर रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के बताए अनुसार इनके बगल से एक मोटरसाइकिल सवार तेजी से निकाला और इसके कारण स्कूटी सवार मां-बेटी हड़बड़ा गए और संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर पड़े।
दो सड़क हादसों में मां-बेटी समेत तीन की मौत
रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय-सीमा को लेकर निरीक्षण पर निकले। इस दौरान विधायक मूणत सरोना और चंदनडीह इलाके में चल रहे और पूरे हो चुके विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ महापौर मीनल चौबे, नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।चंदनडीह में 80 करोड़ रुपए की लागत से बने एसटीपी प्लांट के निरीक्षण के दौरान विधायक मूणत उस वक्त बेहद नाराज हो गए, जब उन्हें जानकारी मिली कि चिंगरी नाले का बदबूदार और दूषित पानी अब भी सीधे खारुन नदी में मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि तत्काल ठोस प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें।
रायपुर की सड़कों पर निकले विधायक–महापौर
राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 11 बजे एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे ट्रैक के पास खड़ा था, तभी तेज रफ्तार से गुजर रही मालगाड़ी ने उसे चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मालगाड़ी को कुछ देर के लिए रोक दिया गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
रायपुर में मालगाड़ी की चपेट में आया युवक,मौके पर मौत
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में न्यू ईयर फेस्ट के दौरान गंगरेल रोड पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है, जिसमें कुछ युवतियां भी बीच-बचाव करते हुए नजर आ रही हैं।गंगरेल में 1 जनवरी से 4 जनवरी तक न्यू ईयर फेस्ट का आयोजन किया गया है। इस दौरान जिले सहित अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु गंगरेल पहुंचे हैं। गंगरेल धार्मिक स्थल होने के साथ-साथ एक प्रमुख पर्यटन केंद्र भी है।वायरल वीडियो में गंगरेल रोड पर भीड़भाड़ के बीच कुछ युवक आपस में हाथापाई और लात-घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में कुछ युवतियां झगड़ा शांत कराने का प्रयास करती दिखाई दे रही हैं।
धमतरी के गंगरेल में दो पक्षों में मारपीट..युवतियां बीच-बचाव करते नजर आई
कोरबा के एसईसीएल गेवरा खदान परिसर में शनिवार को दो गुटों के बीच कोयला लिफ्टिंग को लेकर विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना दीपका थाना क्षेत्र की है। यह विवाद केसीपीएल और केके इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के बीच हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया।लेकिन झड़प इतनी तीव्र थी कि वे भी हाथापाई का शिकार हो गए। कर्मचारियों का कहना है कि खदान में इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। प्रबंधन के उदासीन रवैये के कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है।
गेवरा खदान में 2 गुटों में मारपीट…VIDEO
अचानकमार टाइगर रिजर्व (ATR) के प्रतिबंधित कोर जोन में भ्रमण करने के लिए पहुंचे सैलानियों ने हथियार लहराते हुए अंधाधुंध फायरिंग की उसके बाद रील बनाकर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर दिया,प्रतिबंधित क्षेत्र में युवकों ने आग भी जलाई। दबंग और शिकारी के अंदाज में पोज मारकर फोटो खिंचवाई।वायरल वीडियो में म्यूजिक और पुलिस सायरन बजते भी सुनाई दे रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए बैरियर गार्ड को हटा दिया है। रेंजर को नोटिस जारी किया है। वहीं वन विभाग ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को 14 दिन की डिमांड में जेल भेज दिया गयाएक नाबालिग आरोपी फरार है।आरोपियों से 2 एयर राइफल और एक टाटा सफारी वाहन जब्त किया गया है। अजीत दास लोरमी राजघराने का बेटा है। विक्रांत वैष्णव अजीत का जीजा है। बाकी आरोपी उसके दोस्त बताए जा रहे हैं।
लोरमी राजघराने का बेटा ATR कोर जोन में घुसा,चलाई गोलियां.
छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में पिता ने भरमार बंदूक से गोली मारकर अपने बेटे की हत्या कर दी। आरोपी की पत्नी भी गोली के छर्रे लगने से घायल हो गई। वहीं वारदात के बाद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम शेखर उइके (22साल) है, जो कुंवारदल्ली गांव का रहने वाला था। वहीं बेटे को मारकर खुदकुशी करने वाले आरोपी पिता का नाम संतराम उइके है। , कुंवरदल्ली गांव का रहने वाला संतराम उइके अपनी पत्नी शांति बाई के साथ गांव में ईंट बनाने का काम करता था। शुतराम नशे में था। अपनी पत्नी शांति बाई से झगड़ा कर रहा था। पड़ोसियों ने संतराम के बेटे शेखर उइके को इस मारपीट के बारे में बताया। खबर मिलते ही शेखर पहुंचा। अपने पिता से पूछा कि उन्होंने मां को क्यों पीटा।इसी बीच गुस्से में संतराम अपनी बंदूक लेकर लौटा। अपने बेटे शेखर को गोली मार दी। गोली लगने से शेखर की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता ने बेटे को मारी गोली…फिर लगा ली फांसी
नारायणपुर में 10 साल की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार ओरछाकोड़ी के जंगल में बच्ची का अर्धनग्न शव मिला है। बताया जा रहा है कि यह बच्ची बीते 4 दिन सें घर सें लापता थी।शव में चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं। सिर में टंगिये से हमला किया गया है। प्रथम दृष्टया नाबालिग से रेप कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। परिजन भी बच्ची से रेप कर हत्या करने की बात कह रहे हैं। यह मामला सोनपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
छत्तीसगढ़ में नाबालिग से रेप के बाद हत्या!
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय दिल्ली दौरे से लौट आए हैं। राजधानी रायपुर पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने दिल्ली प्रवास की जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि पहली बार राज्य को खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की मेजबानी का अवसर मिला है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख भाई मंडावीया भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन आदिवासी खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा। दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से भी मुलाकात की और उन्हें उनके नए दायित्व के लिए बधाई दी।

