इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज आज हो जाएगा. ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा .यह टूर्नामेंट 65 दिनों तक खेला जाएगा और इसमें कुल 74 मुकाबले होंगे. आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीता था .आईपीएल का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स शामिल हैं.
65 दिन में 74 मैच… आईपीएल का आगाज आज
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दीवार ढहने से 2 मजदूरों दब गए और उनकी मौके पर मौत हो गई। वहीं 6 और मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। रेस्क्यू के बाद सभी घायलों को अस्पताल लाया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।घटना कटघोरा थाना इलाके के न्यू वैष्णवी राइस मिल की है। यहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था।
आंधी-बारिश से ढही राइस मिल की दीवार, 2 की मौत
बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दी में नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन दुर्ग रेंज के आईजी रामगोपाल गर्ग ने फीता काटकर किया।इस मौके पर आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि नई पुलिस चौकी की स्थापना से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।
बालोद जिले के हल्दी में खुला नया पुलिस चौकी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के एक दंपती से जालसाजों ने डेढ़ लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में नौकरी लगाने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी कर ली। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है।मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम डुमरभांठा निवासी जीवनराम भारद्वाज की पहचान विनोद दास महंत से थी। जीवनराम ने अपनी पत्नी सोनकुंवर के लिए सिम्स अस्पताल में नौकरी की बात की।
सिम्स अस्पताल में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हुए परिवर्तन के बारे में प्रश्न पूछने वाले विपक्षी नेताओं पर करारा प्रहार करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इसके समाप्त होने के बाद वहां आतंकवाद, पथराव, जबरदस्ती बंद की घटनाओं में भारी कमी आई है तथा राज्य में जितना निवेश आया, उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ था.
आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति’, कब खत्म होगा नक्सलवाद
छत्तीसगढ़ में लगातार नशे के खिलाफ एक्शन हो रहा है. जशपुर में ऑपरेशन आघात चलाया जा रहा है तो दूसरे शहरों में भी प्रशासन नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. राजनांदगांव में शुक्रवार को 2 करोड़ रुपये की शराब को नष्ट किया गया. कुल 40 हजार लीटर शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई की गई. 13 सालों से जब्त शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई लंबित थी.
छत्तीसगढ़ में करोड़ों की शराब नष्ट
रायपुर: सुरक्षा बलों ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 30 माओवादियों को मार गिराया. बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए, जबकि कांकेर में चार माओवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया.मारे गए 30 नक्सलियों में से 19 की पहचान हो गई है,जिनमें 15 महिलाएं शामिल हैं.अन्य की पहचान करने के प्रयास जारी हैं. कांकेर में मारे गए नक्सली नेताओं में से एक की पहचान पीएलजीए कंपनी नंबर 5 के प्लाटून कमांडर लोकेश के रूप में हुई है.”