वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की कलम… टेक इट ईज़ी
सिंधी में एक कहावत है कि ‘ डींदो आ मथां, पर केहिंजे हथां’। अर्थात देता उपरवाला उपर से है पर किसी और के हाथ से। यानि सुख और दुख, पुरूस्कार और सजा उपरवाला उपर से ही देता है लेकिन माध्यम कोई और हाथ यानि नीचे हमारे बीच से कोई बनता है।
अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा कि ये सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है। वाकई इशारा तो किसी न किसी का है लेकिन वो सीधे भाजपा का नहीं है। इशारा उपरवाले का है और हां कह सकते हैं कि उपरवाले ने भाजपा को या कहंे कि मोदी को इशारा किया है।
बेइमानी का बाप, निपटेगी पूरी आप
बस तो इशारों, इशारों में अरविंद भैया का ‘काम होता’ नजर आ रहा है। उनके तीन वरिष्ठ सहयोगियों का ‘काम पहले ही हो’ चुका है। वे पहले से जेल में हैं। आज अरविंद भैया के जाने की भी आशंका थी पर वे राजनीति के महागुरू हैं। गुरूवार को उन्हें ईडी ने बुलाया था पर वे इसमें कानूनी खामी की बात बोलकर ईडी के बुलाए जाने से कतरा गये।
लेकिन ‘बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी’। यहां यूं कहा जाएगा कि ‘बेईमानी का बाप कब तक खैर मनाएगा’।
लो बैठे-बिठाए नयी कहावत ईजाद हो गयी।
अरविंद भैया ने भी नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। ढांेग में, बेईमानी में, छलने में, धोखा देने में, गिरने में। नये कीर्तिमान। बेवकूफी मंे भी….. नया कीर्तिमान। जी हां अगर बेवकूफ नहीं होते तो इतना तेज नहीं दौड़ते कि औंधे मुंह गिर जाएं।
कांच के घर में रहने वाले दूसरों की ओर पत्थर नहीं फेंकते
बहुत पुरानी घिसी-पिटी कहावत है कि कांच के घर में रहने वाले दूसरों की ओर पत्थर नहीं फेंकते।
वे इस बात को समझ नहीं पाए कि लंबी रेस के घोड़े को इतनी तेज नहीं दौड़ना चाहिये।इतना बेशर्म कोई कैसे हो सकता हैशुरूआत में वे बिना किसी मुरव्वत, लिहाज के घाषणाएं करते रहे कि लोग बेईमानी का पैसा खाते हैं, लोगों के विदेशों में बेईमानी के खाते हैं… ये ढिंढोरा पीट-पीट कर वे दुबले होते गये, बिचारे का मुंह सूखा सा रहने लगा।
जिस कांग्रेस को बेईमानी के शीर्ष पर होने की घोषणा करते नहीं थकते थे उसी कांग्रेस के आगे कटोरा लेकर चुनाव में एक साथ लड़ने की चिरौरी खुलेआम करते नजर आते थे।
इस आम आदमी ने महल ऐसा बनवाया कि हर कोई आम आदमी बनने की ख्वाहिश पालने लगा। अब जब ये आम आदमी जेल जाएगा तभी जनता का भ्रम टूटेगा।
शुरू हुआ शनिदेव का खेल
बेईमान सारे जाएंगे जेलबहरहाल ज्योतिष से जुड़े लोग ये ऐलान करते हैं कि शनिदेव सक्रिय हो गये हंै और