तिल्दा नेवरा-तिल्दा के समीपस्थ ग्राम सरोरा गोसदन में 9 दिवसीय श्री नव चंडी महायज्ञ और श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है।य माँ शीतला समितिके डी-डी अग्रवाल ने बताया कि 19 जनवरी से यह धार्मिक अनुष्ठान शुरू होगा।
श्री नवचंडी महापज्ञ आचार्य श्री अजय मिश्रा, बनारस व बनारस के वैदिक पंडितो के आचार्यत्व में संपन्न होगी। कथा व्यास दंडी स्वामी श्रद्धेय प्रत्यक्यचैतन्य मुकुदानंद गिरी ब्रह्मचारी जी महराज ज्योतिर्मठ बद्रीनाथ धाम हिमालय से पधार रहे है , जिनके सुमधुर ओजस्वी वाणी से श्रद्धालू कथा रस पान करेंगे 21 जनवरी सुबह यज्ञ मंडप से कलश शोभायात्रा निकलेगी। यात्रा कुंद से पवित्र जल लेकर गांवो का भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप तक जाएगी।
जय माँ शीतला समिति, अखिल भारतीय आध्यात्मिक उत्थान मंडल, शाखा -सरोरा के द्वारा आयोजित श्री नव चंडी महायज्ञ व श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 19 से 27 जनवरी 2026 तक़ चलेगा यज्ञ प्रतिदिन सुबह 07 बजे से 9 ।। वजे तक़ व श्रीमदभागवत कथा प्रतिदिन 02.30 बजे से 06.30 बजे तक होगी ।
कथा व यज्ञ की तैयारी श्री शीतला मंदिर प्रांगण सरोरा गोसदन तिल्दा में गणेश पूजन के साथ शुरू हो गया है। उक्त जानकारी आयोजन समिति प्रमुख दाऊ डी.डी.अग्रवाल ने दी है व कथा मेँ शामिल होने के लिए सनत सिंह ठाकुर, पूर्व सरपंच, रवि सिंह ठाकुर,गोपाल साहू, रामजीवन यदु, , संतोष यदु, धनी राम वर्मा, मुकेश अग्रवाल, रेवा यदु, गोविन्द साहू, जग्गू यादव , मनी यदु, व समस्त ग्रामवासियो ने सभी भक्तों से इस पवित्र अनुष्ठान मेँ तन मन धन से सहयोग करने का अनुरोध करते सभी भक्तों से यज्ञ में शामिल होने और कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

