रायपुर। भाजपा के आंदोलन के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार साय ने ऐलान किया कि यदि भाजपा की सरकार नहीं बनी, तो वो बाल कटवा लेंगे। इसके जवाब में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कह दिया कि यदि कांग्रेस की सरकार नहीं बनी, तो वो मूंछ मुड़वा लेंगे। साय ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का ऐलान किया, और कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ, तो वो अपना बाल कटवा लेंगे। इसके प्रतिउत्तर में इसका खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि बाल कटवाने से सरकारें नहीं बनती।