Tuesday, January 27, 2026
Homeछत्तीसगढ़सड़क हादसा: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

सड़क हादसा: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

 बलरामपुर-बलरामपुर जिले में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 3 लोगो  की मौके पर मौत हो गई। तीनों आज शादी के लिए लडकी देखकर अपनी बाइक से शंकरगढ़ लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गाए..टक्कर के बाद तीनों की लाश सड़क पर बिखरी पड़ी रही। वहीं पिकअप ड्राइवर को मामूली चोट आई है।जानकारी के मुताबिक, ग्राम पटना के रहने वाले खेलसाय नगेशिया 25 साल की शादी के लिए खेलसाय 65 साल  और फुलसाय नगेशिया 27 अपनी  बाइक से लड़की देखने सामरी थाना क्षेत्र के सबाग गाव गए थे। आज वे वापस अपने घर शंकरगढ़ लौट रहे थे।

ग्राम पटना के रहने वाले खेलसाय नगेशिया (25) की शादी होनी थी, जिसके लिए तीनों लड़की देखने गए थे।

बताया जाता है कि घटना के दौरान बाइक और पिकअप दोनों की रफ्तार तेज थी। बाइक सवारों को सामने से आता देखकर पिकअप चालक ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज रफ्तार में वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और  सीधे बाइक से जा टकरा गए । टक्कर के बाद तीनों उछलकर सड़क में गिर गए। सिर और सीने में आई गंभीर चोट के कारण तीनों की मौके पर मौत हो गई।  सूचना मिलने पर पर शंकरगढ़ पुलिस और ट्रैफिक की टीम मौके पर पहुंच गई । और सडक पर पड़ी तीनों के शवों को उठाकर शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया । शंकरगढ़ पुलिस ने पिकअप ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर। मामले की जांच कर  रही है।

आपको बता दे राजपुर-कुसमी मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का चिरई घाट पहले भी ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है। प्रत्यक्षदर्शियों की मने तो पिकप से अधिक बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। और एक परिवार के तिन लोगो की जान चलीगई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments