Friday, December 27, 2024
Homeदेश विदेशसंसद में मोदी का अभिनंदन, आडवाणी-जोशी जैसे बुजुर्गों से आशीष; ऐसा रहा...

संसद में मोदी का अभिनंदन, आडवाणी-जोशी जैसे बुजुर्गों से आशीष; ऐसा रहा NDA की तीसरी पारी का पहला दिन!

कार्यवाहक प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है। आज शाम पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी। इस दौरान राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार बनाने के लिए न्योता दिया।

NDA Meeting in Photos Nitish and PM Modi Meets today Ramnath Kovind and Murli Manohar joshi

फोटो : ANI

लोकसभा चुनाव के बाद, पहली बार शुक्रवार सुबह एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई। एनडीए को इस बार 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है। संसदीय दल की बैठक सेंट्रल हॉल में हुई। यहां कार्यवाहक मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना गया।

 

NDA Meeting in Photos Nitish and PM Modi Meets today Ramnath Kovind and Murli Manohar joshi

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि पीएम ने 10 सालों में जो काम किया है, उसकी तारीफ देश और दुनिया दोनों ही जगहों पर हुई है।

NDA Meeting in Photos Nitish and PM Modi Meets today Ramnath Kovind and Murli Manohar joshi

अमित शाह, नितिन गडकरी ने राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में PM नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया।

नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो ने कहा कि मैंने पहले ही उन्हें (पीएम मोदी को) उनके तीसरे कार्यकाल और तीसरे कार्यकाल की सरकार के रूप में एनडीए की सफलता के लिए बधाई दी थी।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमें खुशी है कि पूरे देशवासियों ने विपक्ष के हथकंडों का नाकाम कर दिया और मोदी हटाओ बोलने वालों को हटा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments