अमित शाह, नितिन गडकरी ने राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में PM नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि जो साथ विजय होकर आए हैं, वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है, उन लोगों ने न दिन देखा, न रात देखी। इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ, परिश्रम किया है, मैं आज संविधान सदन से उन्हें सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। साथियों मेरा बहुत सौभाग्य है कि एनडीए के नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर मुझे नया दायित्व दिया है। इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं।
बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो लोग इधर-उधर जीत गए हैं। वो सब लोग अगली बार हारेंगे। ये सब लोग (विपक्ष) बिना मतलब की बात कर रहे हैं। ये लोग कोई काम किए हैं। आज तक उन्होंने कोई काम नहीं किया है। देश की कोई सेवा नहीं की है। इस बार मोदी को जो मौका मिला है, उससे उन लोगों के लिए आगे कोई गुंजाइश नहीं रहेगा। देश और बिहार अब और आगे बढ़ेगा। बचा हुआ काम भी पूरा होगा।
बैठक के बाद मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से भेंट की और सभी का अभिवादन किया। इन सबके बीच यूपी के मुख्यमंत्री ने जब मोदी को गुलदस्ता देकर प्रणाम किया तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ की पीठ थपथपाई।
एनडीए की बैठक के बाद पीएम मोदी पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने उनसे मुलाकात की।
लालकृष्ण आडवाणी के अलावा, पीएम मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने चर्चा की।
लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करने के बाद, पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आवास पर भी पहुंचे। उन्होंने उनके परिजनों से भी मुलाकात की।
बैठक के दौरान, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने पीएम मोदी को भगवान तिरुपति बालाजी जी की एक तस्वीर भेंट की।