रायपुर। जिस अंदाज में ईडी ने कल रिटायर्ड आईएएस अफसर अनिल टूटेजा और उसके बेटे यश टूटेजा को हिरासत में लिया है,माना जा रहा है कि अगले 4-5 दिनों में कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है ईडी। मामले से जुड़े अफसरों व नेताओं की जो सूची बनी है उन्हे पूछताछ के लिए समंस भेजने के साथ घेरे में लिया जा सकता है,कुछ और भी गिरफ्तारियां हो सकती है। नई ईसीआईआर के बाद एक्शन में दिख रही है ईडी की टीम। कुछ शराब कारोबारियों व डिस्टलर्स से पूछताछ हो चुकी है। तीन बड़े चेहरे पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। कुछ फरार लोगों को तलाशने में पूरी टीम लगी हुई है। उधर ईओडब्लू और एसीबी भी सक्रिय हो गई है।