तिल्दा नेवरा-छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शहरके देवार परा में रहने वाले एक पिता ने अपनी 6साल की मासूम नन्ही बेटी को रबड़ के पाइप बेरहमी से पीटाई.कर दी.जब बच्ची की मां ने पति का हाथ पकड़ा तो उसने पत्नी की भी जमकर पिटाई कर दी. बाद में किसी तरह शराबी पति के चंगुल से छुड़ाकर बेटी को बाहर लेकर भाग आई ..
शराब के नशे में उसने नन्हीं मासूम को पाइप से इतना पिटा की उसके पीठ पर खून के निशान पड़ गए.. दर्द से कराह रही बेटी को देखकर माँ जार-जार रोती रही, जब उनसे कहा गया कि थाने में जाकर रिपोर्ट लिखादे तो उन्होंने रोते बताया कि थाने के पुलिस कर्मी गाली देकर भगा देते हैं।
बताया जाता है कि दो बच्चों की मां को उक्त शराबी युवक ने पत्नी बनाकर रखा है. और आए दिन शराब के लिए पैसे की मांग करता है.पत्नी बच्चों के साथ भीख मांग कर पति के लिए शराब की व्यवस्था करती है. बावजूद आए दिन उनके साथ मारपीट करता है आसपास के घर के लोग देखने के बाद भी उसे बचाने के लिए सामने नहीं आते हैं.
दीनदयाल चौक पर नन्ही बच्ची और मां को रोते हुए देखा तो उनसे रोने का कारण पूछा तब उन्होंने बेटी के पीठ को दिखाते हुए शराबी पति के द्वारा की गई पिटाई की बात बताई. लोगों ने जब बच्ची की पीठ पर खून के धब्बे देखे तो. उनके भी आंखों से आंसू निकल आए. एक नेवर की महिला ने उनसे कहा कि थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कारण तो उन्होंने कहा कि थाने जाने पर पुलिसकर्मी गाली गलौज करके भगा देते हैं.