Sunday, January 25, 2026
Homeछत्तीसगढ़विधायक के PSO ने सर्विस रिवॉल्वर से की आत्महत्या:एक माह पहले ही...

विधायक के PSO ने सर्विस रिवॉल्वर से की आत्महत्या:एक माह पहले ही लव मैरिज किया था, भाटापारा MLA के घर के सामने मिला शव

छत्तीसगढ़ के भाटापारा में कांग्रेस विधायक इंद्र साव के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) ने रविवार को आत्महत्या कर ली। पीएसओ ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. घटना विधायक के घर के सामने स्थित उसके निवास पर हुई।

भाटापारा में कांग्रेस विधायक इंद्र साव के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) ने आत्महत्या कर ली। - Dainik Bhaskar
भाटापारा में कांग्रेस विधायक इंद्र साव के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) ने आत्महत्या कर ली।

यह घटना भाटापारा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, डिगेश्वर गागड़ा कांग्रेस विधायक इंद्र साव के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर तैनात है। रविवार को डिगेश्वर ने विधायक के घर के ठीक सामने स्थित अपने क्वार्टर में अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पीएसओ ने तीन राउंड गोली चलाई, जिनमें से एक ने उनकी जान ले ली। गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। तब तक डिगेश्वर की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही भाटापारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

विधायक इंद्र साव के अनुसार डिगेश्वर चुनाव के बाद से उनकी सुरक्षा में तैनात थे। उन्होंने एक माह पहले ही प्रेम विवाह किया था। विधायक ने बताया कि डिगेश्वर सामान्य रूप से रह रहे थे और उनके व्यवहार में कोई असामान्यता नहीं थी।

एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि विधायक के पीएसओ का शव मकान की छत पर मिला है। शरीर में बुलेट इंजरी के निशान है। घटना किस कारण और कैसे हुई, इसे लेकर जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम भी आ रही है। मौके से तीन खाली बुलेट मिले हैं।

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि नई शादी के बाद पारिवारिक तनाव या मानसिक दबाव इसका कारण हो सकता है। हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है।

वर्जन

आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जा सकेगा. PSO बस्तर के बकावंड का रहने वाला था.
विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments