तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत सरोरा में सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण के लिए जिला पंचायत उपाध्यक्ष टंकराम वर्मा ने सरपंच ,बिहारी राम वर्मा उपसरपंच राकेश विनोद की उपस्थित में बाबा चौक स्थित हनुमान जी मन्दिर मे पूजा आराधना कर बरम बाबा चौक से जोशी मोहल्ला तक लगभग 8 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण एवं मनीराम यादव और शीतला पारा में गली जल निकासी हेतु 2-2 लाख की लागत से बनने वाली नाली निर्माण के कार्य की भूमि पूजन किया .
इस मौके पर सरपंच बिहारी वर्मा ने कहा कि मेरा हर संभव प्रयास रहता है कि गांव का अधिक से अधिक विकास हो।और मेरा यह गांव समस्या से पूरी तरह से मुक्त हो. जिला पंचायत उपाध्यक्ष टंक राम वर्मा ने कहा कि सरोरा गांव के विकास के लिए सरपंच सदैव तत्पर रहते हैं.. उन्होंने सरपंच की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरपंच के लगभग 3 साल के कार्यकाल में यहां बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं और आज मेरे हाथों से 12 लाख के कार्यों का भूमि पूजन किया गया है.. सीसी रोड बनने के बाद जहां मोहल्ले वालों को होने वाली परेशानी से मुक्ति मिलेगी ,वही नाली निर्माण के बाद सड़कों पर बहता गंदा पानी नालियों में बहेगा \इस अवसर पर पंच चिंता राम साहू, तिलक निषाद सुनीलनिषाद ओम प्रकाश वर्मा, हरीश साहू, पंच पति पप्पू यादव, श्याम लाल साहू, गोलू यादव, सहित गांव के धनीराम वर्मा, ऋषि वर्मा बहोरन यादव प्रवीण यदु सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे ..गांव के विकास सेग्रामवासी खुश है उनका कहना है की इसी प्रकार गांव का विकास होता रहे भूमि पूजन मंत्र उच्चारण के साथ पंडित रिपुसूदन के द्वारा कराया गया