Wednesday, February 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़वार्ड पांच में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कोटवानी के कार्यालय का शुभारंभ

वार्ड पांच में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कोटवानी के कार्यालय का शुभारंभ

नगरिय निकाय चुनाव का शंखनाद हो चुका है. सभी को चुनाव चिन्ह भी आवंटित हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी पूरे नगरी निकाय क्षेत्र में पूरी दमदारी के साथ लड़ने चुनावी दंगल में उतर गई हैं -31 जनवरी नामांकन वापसी के बाद तिल्दा नेवरा नगर पालिका मैं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने जोर शोर से प्रचार शुरू कर दिया है,,

पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 16 के भाजपा प्रत्याशी राहुल गोलू सोनी ने  शनिवार को घर-घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया और कमल छाप में वोट देने के लिए अपील की।

वार्ड पांच में पार्षद का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कोटवानी ने वार्ड मैं अपने समर्थकों के साथ प्रचार किया और पंजा छाप में वोट देने के लिए EVM का  बटन दबाने के लिए मतदाताओं से अपील की।

इसके पहले सुबह कोटवानी ने वार्ड पाच के लिए कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ किया इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम गिडलानी, राहुल तेजवानी, प्रकाश निहचलानी, मानिक कोडवानी, राजेश जेठवानी,संत तेजवानी, माधव निहचलानी, लालचंद बचवानी. सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं वार्डवासी मौजूद थे.

इस अवसर पर निरंकारी के संत सुंदरदास जैसवानी ने प्रत्याशी को आशीर्वाद देकर कार्यालय का उद्घाटन नारियल फोड़ कर रिबन काटकर किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं वार्ड वासियों ने आयोलाल झूलेलाल क भगवान  जय कारा लगाते हुए राजेश कोटवानी जिंदाबाद  के नारे लगाए। उधर वार्ड क्रमांक 16 में भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार कर उनके समर्थन में वोट मांगे।

वार्ड 16 में बिना सोनी के नेतृत्व में महिला मंडल ने राहुल गोलू सोनी के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे,। भाजपा के विकास कोटवानी ने 16 नंबर में घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क किया,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments