Sunday, January 25, 2026
Homeछत्तीसगढ़लड़की करती थी युवक से एक तरफा प्यार. बार-बार प्रपोज से परेशान...

लड़की करती थी युवक से एक तरफा प्यार. बार-बार प्रपोज से परेशान युवक ने उतारा मौत के घाट. आरोपी गिरफ्तार

कोरबा -छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक तरफा प्यार में युवक ने युवती की बेरहमी से हत्या कर दी ,दीपका थाना के नागिन झोरखी गांव की रहने वाली युवती का शव उसके घर में मिला आरोपी राहुल जोगी पेशे से ट्रक का ड्राइवर है पुलिस के मुताबिक रानू युवक से एक तरफा  प्यार करती थी .और राहुल को फोन करती थी जिसको लेकर उसे राहुल ने कई बार मना किया १६ जनवरी की शाम फोन पर विवाद हुआ जिसके बाद राहुल धर दार हतियार लेकर रानू के घर पहुंचकर उसका गला कट दिया ..यतया के बाद आरोपी ट्रक के पास जाकर सो गया ..

मर्डर के बाद घर में परिजनों और गांव के लोगों की भीड़ जुट गई।

जानकारी के मुताबिक मृत युवती रानू साहू 23साल  के नागिन झोरखी गांव की रहने वाली थी। अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी।युवती को मारने वाले आरोपी का नाम राहुल जोगी 26 साल बांधाखार का रहने वाला है। युवती राहुल जोगी से एकतरफा प्यार करती थी और लड़की जबरन I LOVE YOU बोलती थी। युवक को फोन कर बार-बार बोलती थी कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। इससे परेशान होकर युवक ने युवती को मार डाला।

दरअसल, 16 जनवरी की शाम रानू साहू घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। शाम करीब 7 बजे जब वे वापस लौटे, तो घर पर खून से सनी रानू साहू की लाश पड़ी थी। गले पर गहरे घाव के निशान थे। बेटी की हालत देख परिजनों की चीख-पुकार मच गई।

इस दौरान चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पड़ोसियों ने फौरन दीपका पुलिस को मर्डर की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट अहम सुराग जुटाए। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि मोबाइल और लोगों से पूछताछ के बाद राहुल जोगी के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस की टीम राहुल जोगी को पकड़ने के लिए पहुंची। इस दौरान आरोपी राहुल अपने ट्रक के पास सोता हुआ मिला। पुलिस ने मर्डर के आरोप में हिरासत में लिया।

दीपका पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल से मर्डर के बारे में पूछताछ की गई। इस दौरान राहुल ने बताया कि 16 जनवरी की देर शाम रानू ने फोन किया था। फोन पर जमकर कहासुनी हुई। राहुल आपा खो बैठा। गुस्से में वह धारदार हथियार लेकर सीधे रानू के घर पहुंच गया।

इस दौरान राहुल ने मौके पर पहुंचते ही रानू पर हमला कर दिया। बेरहमी से उसका गला काट दिया। हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद राहुल दीपका-हरदीबाजार रोड पर खड़ी अपनी ट्रक के पास पहुंचा और वहीं आराम से सो गया था।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि राहुल जोगी पेशे से ट्रक ड्राइवर है। रानू और राहुल की पहले से जान-पहचान थी। रानू राहुल से एकतरफा प्यार करती थी। राहुल ने कई बार मना किया था, लेकिन इसके बावजूद फोन कॉल्स बंद नहीं हुईं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही मामले को लेकर खुलासा करेगी। वहीं रानू की लाश को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments